Virat Kohli Player of the Match Awards vs Pakistan in ICC Tournaments: टीम इंडिया के किंग विराट कोहली पिछले करीब डेढ़ दशक से भी ज्यादा वक्त से भारतीय टीम के मैच विनर बने हुए हैं। इस स्टार बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से एक से एक बड़े मुकाम हासिल किए हैं। कोहली ने वैसे तो अपने करियर पूरे करियर में जबरदस्त छाप छोड़ी है। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ खासकर उनका बल्ला अलग ही रंग जमाता है।भारतीय टीम के सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ किंग कोहली अपना विराट रूप धारण कर लेते हैं और टीम को जीत दिलाकर ही दम लेते हैं। आईसीसी टूर्नामेंट में तो विराट कोहली का पाकिस्तान फेवरेट विरोधी बन चुका है। जहां वो ना सिर्फ शानदार खेलते हैं बल्कि मैच के नायक बनकर सामने आते हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 5 मौके जब आईसीसी इवेंट्स में विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैचों में बने प्लेयर ऑफ द मैच।5. टी20 वर्ल्ड कप 2012भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विराट कोहली ने 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ कमाल की पारी खेली थी। कोलंबो में खेले गए मैच में किंग कोहली ने 61 गेंद में 78 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के लगाए थे। टीम इंडिया ने इस मैच में पाकिस्तान के 129 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की थी।4. वनडे वर्ल्ड कप 2015आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2015 में भारत और पाकिस्तान के बीच एडिलेड में एक बड़ा मुकाबला खेला गया था। इस मैच में भारत ने विराट कोहली की 126 गेंद में 107 रन की शानदार पारी के दम पर पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 300 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान 224 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गया और टीम इंडिया ने 76 रन से जीत दर्ज की। कोहली को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।3. टी20 वर्ल्ड कप 2016भारत में खेले गए 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ यादगार पारी खेली थी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में 18 ओवर में पाकिस्तान ने 118 रन बनाए थे। जिसके जवाब में विराट कोहली की 37 गेंद में 55* रन की नाबाद पारी की मदद से भारत ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी।2. टी20 वर्ल्ड कप 2022आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच की यादें किसी के मन से नहीं निकल सकती हैं। मेलबर्न में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके बाद टीम इंडिया ने विराट कोहली की ऐतिहासिक पारी के दम पर लक्ष्य को अर्जित कर लिया था। किंग कोहली ने टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालते हुए 53 गेंद में 82 रन की नाबाद पारी खेलकर 4 विकेट से जीत दिलाई थी।1. चैंपियंस ट्रॉफी 2025टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और मैच विनिंग पारी खेली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई में खेले गए मैच में विराट ने 111 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 100 नाबाद रन बनाकर भारत को 242 रन का टारगेट 4 विकेट पर ही हासिल करवा दिया।