5 बड़ी बातें जो आपको भारतीय टीम के नए बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक के बारे में जरूर जाननी चाहिए 

Ireland v India - 3rd Men
Ireland v India - 3rd Men's T20 International - Source: Getty

Sitanshu Kotak Team India New Batting Coach: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद अब टीम इंडिया अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलने वाली है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इंग्लैंड का ये दौरा 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले टी20 मुकाबले से शुरू होगा।

Ad

इस सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को नया बल्लेबाजी कोच मिल गया है। सितांशु कोटक टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी कोच बने हैं। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था। इसी से बीसीसीआई को नए बैटिंग कोच को नियुक्त करना पड़ा है।

राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान विक्रम राठौड़ भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर चाहते थे कि सितांशु कोटक को टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया जाए और बीसीसीआई ने उनकी बात मान ली। इस आर्टिकल में हम आपको सितांशु कोटक से जुड़ी 5 अहम बातों के बारे में बताने वाले हैं।

5. गुजरात में हुआ था सितांशु कोटक का जन्म

सितांशु कोटक का जन्म 19 अक्टूबर, 1972 को गुजरात के शहर राजकोट में हुआ था। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया और अलग-अलग फॉर्मेट को मिलाकर 10,000 से अधिक रन बनाए। जब सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने राजकोट स्टेडियम का नाम बदलकर निरंजन शाह स्टेडियम कर दिया, तो कोटक को एक भव्य समारोह में लीजेंड राहुल द्रविड़ ने सम्मानित किया था।

4. सितांशु कोटक के बल्लेबाजी में आंकड़े

52 वर्षीय सितांशु कोटक को अपने क्रिकेट करियर के दौरान कभी भी भारतीय टीम की जर्सी पहनने का मौका नहीं मिल पाया। लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे।कोटक ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 130 मैच खेले और 41.76 की औसत से 8061 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 15 शतक और 55 अर्धशतक लगाए। लिस्ट-ए क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड की बात करें तो कोटक ने 86 पारियों में 42.23 की औसत से 3,083 रन बनाए। इसमें 5 शतक शामिल हैं। कोटक ने 9 टी20 मैचों में 16 से ऊपर की औसत से 142 रन बनाए।

3. सितांशु कोटक कर चुके हैं भारत के हेड कोच के तौर पर काम

सितांशु कोटक भारत के हेड कोच के तौर पर काम कर चुके हैं। 2023 में जब भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी, तब कोटक मेन इन ब्लू के हेड कोच थे। उस सीरीज को टीम इंडिया 2-0 से जीतने में सफल रही थी।

2. सितांशु कोटक का बेटा भी है क्रिकेटर

Ad

बेहद कम ही लोगों का पता होगा कि सितांशु कोटक की तरह उनका बेटा हेतविक कोटक भी क्रिकेटर है। हेटविक सौराष्ट्र प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं। अपने पिता सितांशु की तरह हेटविक भी बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2023 में गोवा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में सौराष्ट्र के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था।

1. IPL से भी रहा है सितांशु कोटक का कनेक्शन

सितांशु कोटक को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिल पाया। हालांकि, 2017 में वह लीग के साथ सहायक कोच के रूप में शामिल हुए थे। गुजरात लायंस ने उन्हें अपना सहायक कोच बनाया था। उस सीजन में उन्होंने सुरेश रैना, इशान किशन जैसे कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के साथ काम किया था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications