5 Lowest Poweplay Score in T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में युगांडा को आज न्यूजीलैंड के हाथों 9 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। ब्रायन लारा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एकतरफा मुकाबले में युगांडा (Uganda Cricket Team) की पूरी टीम महज 40 रन पर सिमट गई। कीवी टीम ने बड़ी आसानी से 5.2 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुकाबले में युगांडा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ। दरअसल, वह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के पावरप्ले में सबसे कम रन बनाने वाली टीम बन गई है। आज हम अपने आर्टिकल में उन 5 टीमों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के पावरप्ले में सबसे कम रन बनाए हैं।टी20 वर्ल्ड कप के पावरप्ले में बने 5 सबसे कम रन5. श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज, 2012टी20 वर्ल्ड कप 2012 में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने पावरप्ले में सिर्फ 14 रन बना पाई थी। हालांकि अंत के ओवर में कैरेबियाई टीम ने वापसी की थी और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए थे। कैरेबियाई टीम ने श्रीलंका को 101 रन पर समेट दिया था और मुकाबला 36 रन से जीता था।4. दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे, 2022दक्षिण अफ्रीका के सामने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हुए मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम पूरी तरह से परेशान नजर आई थी। मैच में पावरप्ले में जिम्बाब्वे की टीम सिर्फ 14 रन बना सकी थी।3. पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, 2014टी20 वर्ल्ड कप 2014 में पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने पस्त हो गई थी। मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पावरप्ले में सिर्फ 13 रन बना सकी थी। पाकिस्तान को मैच में कैरेबियाई टीम द्वारा 84 रनों से करारी शिकस्त का भी सामना करना पड़ा था।2. आयरलैंड बनाम नीदरलैंड्स, 20162016 टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स की टीम आयरलैंड के सामने पावरप्ले में सिर्फ 13 रन बना सकी थी। दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में नीदरलैंड्स ने बाजी मारी थी और उन्होंने आयरलैंड को 12 रनों से शिकस्त दी थी।1 . न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, 2024टी20 वर्ल्ड कप 2024 में युगांडा की टीम न्यूजीलैंड के सामने बुरी तरह पस्त नजर आई। युगांडा की पूरी टीम पावरप्ले में सिर्फ 9 रन बना सकी। यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पावरप्ले में बना सबसे कम स्कोर है। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से जीत अर्जित की।