IND vs NZ, Bengaluru Test: भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गई है। दोनों टीमें पहले टेस्ट में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ रही हैं। मुकाबले का पहला दिन बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। लेकिन दूसरे दिन खेल अपने तय समय पर शुरू हुआ। इस दौरान भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जो कि गलत साबित हुआ। पूरी टीम सिर्फ 46 रन पर सिमट गई थी। इस पारी के चलते भारतीय टीम के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुए, इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच रिकॉर्ड के बारे में जिक्र करने जा रहे हैं। ये हैं वो 5 शर्मनाक रिकॉर्ड जो टीम इंडिया ने बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन बनाए 5. एशिया में अब तक का टेस्ट क्रिकेट का सबसे छोटा टोटल एशिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अब टीम इंडिया के नाम दर्ज हो गया है। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, उसने 1986 फैसलाबाद में खेले गए टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 53 रन बनाए थे। 4. घरेलू टेस्ट में 6 विकेट के नुकसान पर दूसरा सबसे कम स्कोरघरेलू सरजमीं पर टेस्ट खेलते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर अपना दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया। इस मैच में 6 विकेट गिरने के बाद भारत का स्कोर 34 रन था। इससे पहले हैदराबाद टेस्ट (बनाम न्यूजीलैंड, 1969) में टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 29 रन बनाए थे। 3. घरेलू टेस्ट में भारत के टॉप 4 बल्लेबाजों ने बनाया तीसरा सबसे कम स्कोर बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी तो फैंस को टॉप ऑर्डर से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं। लेकिन चार में से दो बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और सरफराज खान 15 के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट चुके थे। 2. पहली बार घरेलू टेस्ट में भारत के टॉप 7 में से सबसे ज्यादा बल्लेबाज डक पर आउट हुए इस मैच के दौरान टीम इंडिया के टॉप 7 में से 4 बल्लेबाज ऐसे रहे, जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। घरेलू टेस्ट के इतिहास में भारतीय टीम के साथ ऐसा पहली बार हुआ है। इससे पहले दो ऐसे मौके थे, जब टॉप 7 में से 4 बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए थे। 1. घरेलू सरजमीं पर टेस्ट फॉर्मेट में भारत का सबसे कम स्कोर घरेलू सरजमीं पर टेस्ट खेलते हुए टीम इंडिया ने सबसे कम स्कोर (46) मैच में बनाया है। इससे पहले भारत ने 1987 में वेस्टइंडीए के खिलाफ दिल्ली में खेले मुकाबले में 75 रन बनाए थे। View this post on Instagram Instagram Post