वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड, जो विराट कोहली शायद कभी ना तोड़ पाएं

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar Big Records in ODIs: जब भी क्रिकेट की बात होती है, तो ज्यादातर फैंस के दिमाग में सबसे पहला ख्याल सचिन तेंदुलकर के बारे में आता है। ऐसा हो भी क्यों ना, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने जो छाप छोड़ी है, वो हमेशा कायम रहेगी। सचिन ने अपने 20 से लम्बे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज किए, जो अभी भी कायम हैं।

Ad

हालांकि, इनमें से कुछ रिकॉर्ड्स विराट कोहली ध्वस्त कर चुके हैं। पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय भी विराट कोहली दिग्गज सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर देंगे। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाए 5 ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे, जो विराट कोहली शायद कभी नहीं तोड़ पाएंगे।

5. सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड

वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 463 मुकाबले खेले। वहीं, विराट कोहली ने अब तक 299 वनडे खेले हैं। कोहली 36 साल के हो चुके हैं और वो कब वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दें, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। कोहली अगर 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक भी खेलना जारी रखते हैं, तो वो सचिन के इस रिकॉर्ड को शायद नहीं तोड़ पाएंगे।

4. वनडे में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में टॉप पर हैं। सचिन ने अपने वनडे करियर में 2016 चौके लगाए। वहीं, कोहली के नाम 1318 चौके हैं। कोहली को सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 700 से अधिक चौके लगाने होंगे, जो कि नामुमकिन है।

3. एक कैलेंडर ईयर में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने की उपलब्धि भी सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उन्होंने 1998 में खेले 34 मैचों में 1894 रन बनाए थे। पिछले 27 सालों से सचिन के इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाया है। दाएं हाथ के दिग्गज विराट कोहली भी सचिन के इस रिकॉर्ड को शायद कभी नहीं तोड़ पाएंगे। इसकी मुख्य वजह है ये कि मौजूदा समय में कोहली वनडे फॉर्मेट में एक साल में इतने मैच नहीं खेल पाते। विराट ने एक कैलेंडर ईयर में वनडे में सबसे ज्यादा रन 2017 में बनाए थे। उस साल कोहली के बल्ले से 26 मैचों में 1460 रन आए थे।

2. वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन

Ad

विराट कोहली ने हाल ही में वनडे क्रिकेट में 14000 रनों के आंकड़े को पार किया। लेकिन वो चाहकर भी वनडे में सचिन को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज नहीं बन सकते। सचिन ने अपने वनडे करियर में 18426 रन बनाए। इस तरह कोहली को इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के लिए लगभग 4000 रन और बनाने होंगे, जो की नामुमकिन है, क्योंकि कोहली का वनडे करियर कब खत्म हो जाए, इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता। वहीं, अगर मान लें कोहली अगले 3 साल और वनडे क्रिकेट खेलते हैं, तो भी उनके लिए इतने रन बनाना संभव नहीं है।

1. वनडे में लगातार सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड

वनडे में लगातार सबसे अधिक मैच खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने 1990 से 1998 के बीच लगातार 185 वनडे मैच खेले थे। सचिन तेंदुलकर का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कोहली कभी नहीं तोड़ सकते।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications