टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में सुपर 12 के आखिरी मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबला खेला। इस मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराकर बड़ी जीत हासिल की। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक फैन मैदान में घुस आया जिसकी उसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ी।अकसर देखा गया है कि फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स से मिलने के लिए हर सीमाएं तोड़ देते हैं। हाल ही में विराट कोहली के होटल रूम से भी एक वीडियो वायरल हुई थी जहां उनके फैंस गलत तरीके से उनके होटल रूम में घुसे थे और वहां से वीडियो लीक की थी। क्रिकेट मैदान में भी कई बार फैंस की सिक्योरिटी घेरा तोड़कर अंदर घुस जाने की खबर आती हैं। एक बार फिर भारत और जिम्बाब्वे के मैच में ऐसा ही हुआ।रोहित शर्मा का एक फैन मैच के दौरान क्रिकेट ग्राउंड में घुस आया। इसकी एक वीडियो में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि यह फैन किस तरह से सिक्योरिटी गॉर्डस से भाग रहा है और गार्ड्स उसके पीछे भागकर उसे पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इसके बाद उसे मैदान से बाहर ले जाया गया।rohit sharma 💙❣️🔥@hitmanlovers03Fan meet their idol, god hitmanlovers#T20WorldCup #RohitSharma𓃵 #RohitSharma212Fan meet their idol, god hitmanlovers#T20WorldCup #RohitSharma𓃵 #RohitSharma https://t.co/GUOG2l6p2fअब इस हरकत के लिए इस फैन को भारी हर्जाना चुकाना पड़ेगा। दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फैन को दर्शकों के लिए बने नियमों को तोड़ने के लिए 6.5 लाख रुपए चुकाने पड़ेंगे।बता दें, इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत उतनी खास नहीं रही और रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गए थे। केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए मौजूदा वर्ल्ड कप का अपना दूसरा अर्धशतक बनाया था। सूर्यकुमार ने इस मैच में तूफानी पारी खेली थी और छह चौकों और चार छक्कों की मदद से केवल 25 गेंदों में 61 रन बनाए थे। इस तरह भारत का स्कोर 186 तक पहुंचा।लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आ रही थी। शुरुआती विकेट जल्दी खोने के बाद जिम्बाब्वे संभल ही नहीं पाई और केवल 115 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई और भारत ने यह मुकबला 71 रनों से जीत लिया।