Cricketers Who Became Father Before Married: आप अक्सर भारतीय क्रिकेटर्स और उनकी लव लाइफ के बारे में पढ़ते-सुनते रहते हैं। कई क्रिकेटर्स ऐसे हैं जो शादी के पहले ही पिता बने हैं। इनमें विदेशी खिलाड़ियों से लेकर भारतीय प्लेयर्स भी शामिल हैं। आज हम आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे। इनमें से कुछ क्रिकेटरों का रिश्ता शादी तक पहुंचा है तो कुछ क्रिकेटरों ने पिता बनने के बाद भी शादी नहीं की है।1. हार्दिक पांड्या View this post on Instagram Instagram Postभारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या शादी के बगैर पिता बन चुके हैं। पांड्या ने सर्बियाई मॉडल नताशा स्टैनकोविक से 1 जनवरी 2020 में सगाई की घोषणा की थी। उसी साल हार्दिक ने जुलाई में खुलासा किया था कि नताशा प्रेग्नेंट हैं। इसके बाद लॉकडाउन के दौरान पांड्या ने अपने पिता बनने की खबर फैन्स के साथ साझा की थी। लॉकडाउन में ही दोनों ने शादी की थी।2. सर विवियन रिचर्ड्सवेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स को बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता से प्यार हो गया था, ये सभी जानते हैं। दोनों ने थोड़े समय के लिए एक-दूसरे को डेट किया और नीना गुप्ता प्रेग्नेंट हो गईं थीं। इसके बाद ये दोनों अपनी बेटी मसाबा गुप्ता के माता-पिता बन गए थे, लेकिन कभी एक-दूसरे से शादी नहीं की।3. विनोद कांबलीसचिन तेंदुलकर के बचपन के साथी खिलाड़ी विनोद कांबली भी बिन ब्याहे पिता बने थे। दरअसल यह बल्लेबाज अपनी पहली पत्नी नोएला लैविस को तलाक दे चुके थे। इसके बाद उनका अफेयर फैशन मॉडल आंद्रया हैविट से शुरू हुआ। माना जाता है कि इसी दौरान आंद्रेया ने एक बेटे को जन्म दिया था। हालांकि बेटे के जन्म के 4 साल बाद दोनों ने शादी की थी।4. ड्वेन ब्रावोवेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उनकी दो गर्लफ्रेंड हैं। एक का नाम खैता गोंसाल्‍वेस और दूसरी का नाम रेजीना रामजीत है। इन दोनों गर्लफ्रेंड से उन्हें तीन बच्चे हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि ड्वेन ब्रावो ने अभी तक किसी भी गर्लफ्रेंड से शादी नहीं की है।5. जो रूटइंग्लैंड टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट भी बिना शादी किए बाप बने थे। जो रूट और उनकी गर्लफ्रेंड कैरी कॉरटेल ने मार्च 2016 में दोनों ने सगाई की थी। लेकिन जनवरी 2017 को कॉरटेल ने बेटे अलफ्रेड को जन्म दिया था, जिसके बाद दोनों ने शादी की। इस कपल ने अपने बेटे का नाम अल्फ्रेड विलियम रूट रखा। शादी के बाद इन दोनों के घर एक बेटी भी हुई, जिसे इज़ाबेला नाम दिया गया।6. डेविड वॉर्नर View this post on Instagram Instagram Postऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। वह भी शादी से पहले ही पिता बन गए थे। डेविड वॉर्नर ने साल 2015 में कैंडिस से शादी की थी। जबकि डेविड वार्नर की पहली बेटी का जन्म साल 2014 में ही हुआ था। अब इस कपल के घर तीन बेटियां हैं।