Team India cricketers life after divorce: भारतीय क्रिकेटर्स की प्रेम कहानियां अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। क्रिकेटर्स ने अपने प्यार के सामने धर्म की दीवार, जाति आदि को कभी नहीं आने दिया, लेकिन इसके बावजूद कई क्रिकेटर्स की शादियां नहीं चल पाईं। आज हम आपको ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जिनका तलाक हो चुका है लेकिन इनमें से कुछ क्रिकेटर्स ने दूसरी शादी कर ली है, जबकि कुछ तलाक के बाद भी सिंगल हैं। 7. दिनेश कार्तिक दिनेश कार्तिक की पर्सनल जिंदगी में जो कुछ भी हुआ, वह जगजाहिर है। कार्तिक ने अपनी दोस्त निकिता बंजारा से शादी रचाई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद निकिता का अफेयर मुरली विजय से होगा गया था। इसके बाद दिनेश ने निकिता से तलाक ले लिया। तलाक के कुछ समय बाद उन्होंने दीपिका पल्लीकल से शादी कर ली थी। 6. विनोद कांबली ने की दूसरी शादीविनोद कांबली ने 1998 में पहली शादी नोएला लुईस से की थी, लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी और दोनों अलग हो गए। तलाक के कुछ सालों बाद, कांबली ने एंड्रिया हेविट से शादी की, और वे आज भी साथ में अपना जीवन बिता रहे हैं।5. मोहम्मद अजहरुद्दीनपूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने बॉलीवुड अदाकारा संगीता बिजलानी के प्यार में पहली पत्नी नौरीन से तलाक ले लिया था। हालांकि, उनकी दोनों शादियां नहीं चलीं। कुछ समय बाद संगीता और अजहर का तलाक हो गया।4. योगराज सिंह ने की दो शादियांयुवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने भी दूसरी शादी की है। योगराज सिंह ने पहली शादी शबनम सिंह से की थी, जिनसे उनका बेटा युवराज सिंह है। तलाक के बाद, युवराज अपनी मां के साथ रहते थे। योगराज ने दूसरी शादी पंजाबी अभिनेत्री नीना बुंदेल से की।3. शिखर धवन शिखर धवन ने अपनी से बड़ी उम्र और तलाकशुदा महिला आयशा मुखर्जी से शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई और 2023 में उनका तलाक हो गया। तलाक के बाद शिखर धवन का न तो कोई अफेयर सुनने में आया और न ही उन्होंने दूसरी शादी की।2. मोहम्मद शमी मोहम्मद शमी ने तलाकशुदा और दो बच्चों की मां हसीन जहां से शादी की थी। हसीन जहां के दोनों बच्चों को अपनाने के बावजूद उनकी शादी लंबे समय तक नहीं टिक पाई। शादी के कुछ समय बाद हसीन जहां ने शमी पर तमाम आरोप लगाए थे और नतीजतन, उनका तलाक हो गया। मोहम्मद शमी आज भी अकेले अपना जीवन बिता रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Post1. हार्दिक पांंड्याहार्दिक पांंड्या की पर्सनल लाइफ में जो भी हुआ, वह जगजाहिर है। 2024 के जुलाई महीने में हार्दिक पांंड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हो गया था। तलाक के बाद हार्दिक पांंड्या अकेले अपना जीवन बिता रहे हैं