भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं। उन्हें ज्यादातर मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया और दिनेश कार्तिक को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मैदान में मैच देखने आए दर्शक उर्वशी रौतेला का नाम लेकर उन्हें छेड़ रहे हैं। पंत जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए भारत के आखिरी मैच में खेले थे। ऐसे में निश्चित तौर पर ये वीडियो उस मैच से पहले का है क्योंकि पंत को बेंच में मौजूद खिलाड़ियों की ड्रेस में देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत जब ड्रिंक लेकर के बॉउंड्री के पास से गुजर रहे थे तब एक भारतीय फैन ने उनसे कहा, 'भाई उर्वशी बुला रही है।' पंत इस बात पर गुस्से में अपनी प्रतिक्रिया देकर आगे बढ़ जाते हैं। यह पहला मौका नहीं है जब पंत का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ जोड़ा गया है। पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया में पंत और उर्वशी के अनबन की खबरें काफी चर्चा में रही हैं। Antareep Gohain @antareep_s2002Jaake lele phir 🤣#Rishabpant #UrvashiRautela1238319Jaake lele phir 🤣#Rishabpant #UrvashiRautela https://t.co/PGGX1K5kIlपंत को वर्ल्ड कप में सिर्फ जिम्बाब्वे के खिलाफ मौका मिला, जिसमें उन्होंने सिर्फ तीन रन बनाए थे। भारतीय टीम प्रबंधन ने दिनेश कार्तिक पर अपना भरोसा बरकरार रखा है। हालांकि, कार्तिक का प्रदर्शन भी अब तक निराशाजनक रहा है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि सेमीफाइनल मैच में भारत किस विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ मैदान पर उतरेगा। सेमीफाइनल में पंत को मिले मौका- रवि शास्त्रीपूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना है कि पंत को सेमीफाइनल मुकाबले में भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए। उनका मानना है कि पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ-साथ मैच विनर खिलाड़ी हैं तो उन्हें बड़े मैच में शामिल किया जाना चाहिए।