मैं अपने शब्द वापस लेता हूं, शुभमन गिल के धुआंधार शतक के बाद आकाश चोपड़ा ने दी प्रतिक्रिया

शुभमन गिल ने जबरदस्त तरीके से शतक लगाया (Photo Credit - BCCI)
शुभमन गिल ने जबरदस्त तरीके से शतक लगाया (Photo Credit - BCCI)

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अहमदाबाद टी20 मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) के शतक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेटर के तौर पर वो शुभमन गिल को लेकर उतने आश्वस्त नहीं थे लेकिन अब वो गलत साबित हुए हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक वो अपने शब्द वापस लेते हैं।

Ad

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान शुभमन गिल को लेकर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

पहला सवाल आपके दिमाग में ये आता है कि शुभमन गिल क्या अब टी20 क्रिकेटर बन गए हैं। मैं अपने दिल पर हाथ रखकर कहता हूं कि मुझे लगा था कि वो टेस्ट क्रिकेट काफी अच्छा खेलते हैं। वनडे उनका फेवरिट फॉर्मेट है लेकिन टी20 को लेकर मैं पूरी तरह से आश्वस्त नहीं था। हालांकि अब शुभमन गिल ने इतना बड़ा स्कोर बना दिया है कि मैं अपने शब्द वापस लेता हूं। अब ये सच्चाई है कि ये किसी भी भारतीय बल्लेबाज का टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर है।

शुभमन गिल ने धुआंधार शतक लगाकर टीम को दिलाई जीत

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 168 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बेहतरीन शतक की बदौलत कीवी टीम के सामने 235 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेहमान टीम सिर्फ 66 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शुभमन गिल ने सिर्फ 63 गेंद पर 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 126 रनों की नाबाद पारी खेली।

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने रनों के मामले में टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इससे पहले भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ साल 2018 में 143 रनों से मुकाबला जीता था। टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications