पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने अजिंक्य रहाणे का बचाव करते हुए दी बड़ी प्रतिक्रिया 

अजिंक्य रहाणे पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं
अजिंक्य रहाणे पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अपनी खराब बल्लेबाजी की वजह से पिछले काफी समय से आलोचकों के निशाने पर हैं। रहाणे ने लम्बे समय से कोई बड़ी पारी नहीं खेली है और इसकी वजह से कई पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें टीम से ड्रॉप करने की मांग भी की है। हालांकि इस मामले में पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) की राय अलग है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि रहाणे ने टीम के लिए कई बार मुश्किलों से निकालने का काम किया है और चयनकर्तओं को उन पर थोड़े और समय तक भरोसा बनाये रखने की जरूरत है।

Ad

रहाणे के टेस्ट करियर के कुछ समय के पहले के आंकड़ों को उठाकर देखेंगे तो वह विदेशों में भारत के बहुत ही अहम बल्लेबाज साबित हुए हैं। हालांकि पिछले काफी समय से रहाणे रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और इसी वजह से दूसरे बल्लेबाजों को उनकी जगह मौका देने की बात कही जा रही है।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने रहाणे का बचाव किया है और अपने यूट्यूब चैनल पर रहाणे की विदेशों में खेली गयी कुछ महत्वपूर्ण पारियों का जिक्र करते हुए कहा,

अजिंक्य रहाणे का भारतीय टेस्ट टीम उपकप्तान होने के पीछे एक बड़ा कारण है। उनको यह जिम्मेदारी इसलिए मिली है क्योंकि उन्होंने निरंतरता के साथ अहम मौकों पर रन बनाये हैं, चाहे आप मेलबर्न में दो शतक देखें, लॉर्ड्स में शतक या लॉर्ड्स में 61 रनों की पारी, आप जोहान्सबर्ग या डरबन को देख सकते हैं, उन्होंने तब रन बनाये जब टीम खराब स्थिति में होती है।
youtube-cover
Ad

पार्थिव पटेल के मुताबिक अजिंक्य रहाणे का फॉर्म लगातार गिरता गया है

आकाश चोपड़ा के यू-ट्यूब चैनल पर पोस्ट किए वीडियो में पार्थिव पटेल से पूछा गया कि क्या ये रहाणे की आखिरी पारी साबित हो सकती है तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,

मुझे ऐसा लगता है कि ये रहाणे की आखिरी पारी थी। अजिंक्य रहाणे जब 2016 में अपने पीक पर थे तब उनका औसत 51.4 का था जो घटकर अब 39 का रह गया है। उनका फॉर्म लगातार गिरता गया है। इसका मतलब ये है कि वो लगातार बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और ऐसे खिलाड़ियों से कड़े सवाल जरूर पूछे जाएंगे

देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में भारतीय टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे पर टीम मैनेजमेंट का भरोसा कायम रहता है या फिर उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दिया जाता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications