WTC Final में विराट कोहली बनाम पैट कमिंस के बीच बैटल को लेकर दिग्गज ने जताई उत्सुकता, अहम बातों का किया जिक्र  

दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए अहम भूमिका में दिखेंगे
दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए अहम भूमिका में दिखेंगे

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला (WTC Final) खेला जाना है। दोनों ही टीमों के पास कुछ जबरदस्त खिलाड़ी हैं, जिनके बीच एक अलग तरह का ही मुकाबला होगा। इस बीच पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वह फाइनल में पैट कमिंस (Pat Cummins) को विराट कोहली (Virat Kohli) के खिलाफ गेंदबाजी करते देखने के लिए उत्सुक हैं।

Ad

चोपड़ा ने कहा कि वह जिस बैटल के लिए सबसे ज्यादा उत्सुक हैं, वह कमिंस का कोहली को सामना करते हुए देखना है, क्योंकि ओवल में पिच तेज गेंदबाजों को मदद करेगी।

अपने यूट्यूब चैनल पर पूर्व खिलाड़ी ने कहा,

द ओवल में पिच आमतौर पर अच्छी होती है और उसमें उछाल होता है। मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलेगी क्योंकि मैच जून के पहले सप्ताह में होगा और पिच ज्यादा सपाट नहीं होगी। जिस बैटल को मैं देखने के लिए सबसे ज्यादा उत्सुक हूं, वह है पैट कमिंस का विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करना। यह एक जबरदस्त मुकाबला है जिसने ऑस्ट्रेलिया में दिलचस्प प्रतियोगिताओं का उत्पादन किया है।

रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन एक साथ खेल सकते हैं - आकाश चोपड़ा

भारतीय टीम विदेशों में रविचंद्रन अश्विन पर रविंद्र जडेजा को तरजीह देना पसंद करती है। चोपड़ा ने भी कहा कि इंग्लिश समर के पहले चरण में दो स्पिनरों को खिलाना जोखिम भरा हो सकता है लेकिन जडेजा को बल्लेबाजी में प्रमोट किया जाता है तो भारत दोनों को खिला सकता है। उन्होंने कहा,

पिछली बार जब भारत इंग्लैंड गया था, तब रविंद्र जडेजा को बल्लेबाजी क्रम में प्रमोट किया गया था। इसलिए, यह देखा जाना बाकी है कि जडेजा पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं या नहीं। अगर ऐसा है तो जडेजा और अश्विन दोनों खेल सकते हैं। अन्यथा, इंग्लिश समर के पहले चरण में दो स्पिनरों को खिलाना जोखिम भरा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications