संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के लिए तीसरा टी20 क्यों है अहम? पूर्व खिलाड़ी ने बताई बड़ी वजह

संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा (Photo Credit: Getty Images)
संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा (Photo Credit: Getty Images)

India vs Bangladesh 3rd T20I: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है। इसका तीसरा और आखिरी टी20 मैच शनिवार (12 अक्टूबर) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। भारत ने पहले दो टी20 जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है लेकिन तीसरा मैच कुछ खिलाड़ियों के लिए अहम होगा, जो अभी तक खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इन खिलाड़ियों में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा का नाम भी शामिल है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी तीसरे मैच को इन दोनों के लिए अहम बताया है और कहा कि दोनों ही ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील कर पाने में असफल रहे।

Ad

संजू सैमसन ने पहले दो टी20 मैच में सिर्फ 39 रन ही बनाए। उन्होंने ग्वालियर में 29 रन की पारी खेली लेकिन फिर आउट हो गए थे, जबकि दिल्ली में सिर्फ 10 रन ही बना पाए। दूसरी तरफ, अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। अभिषेक ने क्रमशः 16 और 15 का स्कोर बनाकर दो पारियों में कुल 31 रन ही बनाए हैं। ऐसे में इनके पास एक और मौका होगा कि बल्ले से धमाल मचाकर खुद के चयन को सही ठहराएं।

संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को लेकर आकाश चोपड़ा ने क्या कहा?

अपने यूट्यूब चैनल पर तीसरे टी20 से पहले संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के बारे में बात करते हुए, आकाश चोपड़ा ने कहा:

"ओपनर का क्या? यह एक बड़ा सवाल है। यह तीन मैचों की सीरीज है। आप इस समय अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को ओपनिंग करते हुए देख रहे हैं। दुर्भाग्य से, दोनों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। संजू पहले मैच में अच्छी लय में लग रहे थे। अभिषेक जब खेल रहे थे तब दोनों मैचों में अच्छा खेल रहे थे। वह पहले मैच में रन आउट हो गए लेकिन दूसरे में थोड़ा खराब शॉट खेल बैठे। संजू भी दोनों पारियों में आउट हुए। उन्होंने एक पारी में 29 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में रन नहीं बना सके। इसलिए मुझे लगता है कि तीसरा मैच महत्वपूर्ण है।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications