विराट कोहली के ये 79 रन उनके कई शतकों से काफी ज्यादा अहम हैं, पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

South Africa v India - 3rd Test Day 1
South Africa v India - 3rd Test Day 1

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने केपटाउन टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की 79 रनों की पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि विराट कोहली के ये 79 रन उनके कई शतकों से काफी ज्यादा अहम हैं।

Ad

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 79 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 201 गेंदों का सामना किया और कई बेहतरीन चौके लगाए। विराट कोहली पूरी तरह से अपने लय में दिख रहे थे लेकिन दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और इसी वजह से वो अपना शतक नहीं पूरा कर पाए और जल्दी-जल्दी रन बनाने के चक्कर में आउट हो गए। हालांकि कोहली की पारी की वजह से ही टीम इंडिया 200 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही।

विराट कोहली की इस बल्लेबाजी में क्लास देखने को मिली - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली की तारीफ की। उन्होंने कहा,

विराट कोहली ने धैर्य, अनुशासन, समर्पण और दृढ़ जज्बा दिखाया। टेस्ट क्रिकेट में एक बल्लेबाज के अंदर जो कुछ चाहिए होता है वो उनके पास देखने को मिला। उन्होंने कुल मिलाकर 79 रन बनाए और ये रन उनके कई शतकों से काफी ज्यादा अहम हैं।
Ad

आपको बता दें कि केपटाउन टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 17 रन बना लिए हैं। एडेन मार्करम 8 और नाइट वॉचमैन केशव महाराज 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम पहली पारी में 223 रन बनाकर आउट हो गई।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबर है और जो भी टीम तीसरा मुकाबला जीतेगी सीरीज उसके नाम रहेगी। भारत ने अभी तक एक भी बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications