'टी20 विश्‍व कप में अफगानिस्‍तान भी इस टीम को कड़ी स्‍पर्धा दे सकती है'

आकाश चोपड़ा इस बार न्‍यूजीलैंड को टी20 विश्‍व कप खिताब का दावेदार नहीं मानते
आकाश चोपड़ा इस बार न्‍यूजीलैंड को टी20 विश्‍व कप खिताब का दावेदार नहीं मानते

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि न्‍यूजीलैंड (New Zealand cricket team) इस साल टी20 विश्‍व कप (T20 World Cup) खिताब की दावेदार नहीं है और उन्‍हें अफगानिस्‍तान (Afghanistan cricket team) से भी कड़ी स्‍पर्धा मिल सकती है।

Ad

यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्‍व कप 2021 में न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम को ग्रुप बी में भारत, पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान और दो अन्‍य क्‍वालीफाइंग के साथ जगह मिली है।

कुछ समय पहले ही न्‍यूजीलैंड ने टी20 विश्‍व कप 2021 के लिए अपने स्‍क्‍वाड की घोषणा की थी। न्‍यूजीलैंड टीम के बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि केन विलियमसन के नेतृत्‍व वाली टीम का अफगानिस्‍तान भी इम्तिहान ले सकती है। चोपड़ा ने कहा, 'वैसे, यह टीम ठीक है। न्‍यूजीलैंड को उस पूल में रखा है, जहां भारत, पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान भी है। अफगानितान भी इस टीम को प्रतिस्‍पर्धा देते हुए परेशान कर सकती है।'

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने साथ ही ध्‍यान दिलाया कि न्‍यूजीलैंड टीम आईसीसी टूर्नामेंट में अच्‍छा प्रदर्शन करने के लिए जानी जाती है। उन्‍होंने कहा, 'वो अच्‍छी टीम है। वह खुद को मैदान में झोंकते हैं और उनमें पहले आने की काबिलियत है। उन्‍होंने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप जीती और 2019 विश्‍व कप गंवाया क्‍योंकि मैच टाई हो गया था।' न्‍यूजीलैंड के पास एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में चमकने का मौका है। भारत में बड़े स्‍तर पर न्‍यूजीलैंड ने सफलता का स्‍वाद चखा है।

न्‍यूजीलैंड का फाइनल में पहुंचना मुश्किल: आकाश चोपड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा को पूरा भरोसा नहीं है कि न्‍यूजीलैंड की टीम इस साल होने वाले टी20 विश्‍व कप 2021 फाइनल में पहुंचेगी। चोपड़ा ने कहा, 'मुझे इस बार शक है कि न्‍यूजीलैंड की टीम पोडियम फिनिश करेगी। जी हां, वो हर किसी को हैरान करना जानते हैं, लेकिन ये यूएई की स्थिति है। मुझे पाकिस्‍तान और भारत के मौके इस ग्रुप में ज्‍यादा ब्राइट लग रहे हैं।'

चोपड़ा ने कहा कि न्‍यूजीलैंड ने सभी क्षेत्र लगभग कवर किए हैं, लेकिन यूएई की स्पिनरों के लिए मददगार पिचों पर उन्‍हें थोड़ी मुश्किल हो सकती है। चोपड़ा ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से न्‍यूजीलैंड की टीम संघर्ष करेगी। ऑस्‍ट्रेलिया के समान यह टीम मजबूत नजर आ रही है। टीम के पास मैच विनर है, लेकिन क्‍या ये जीतेंगे?'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications