पूर्व क्रिकेटर ने चुनी साल 2022 की टी20 टीम ऑफ द ईयर, भारत से तीन खिलाड़ी शामिल

Nitesh
New Zealand v India - 3rd T20
हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को भी आकाश चोपड़ा ने चुना है

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने साल 2022 की टी20 टीम ऑफ द ईयर का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में उन खिलाड़ियों का चयन किया है जिन्होंने साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में जबरदस्त प्रदर्शन किया। खास बात ये है कि आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टीम में भारत के तीन प्लेयर्स को शामिल किया है।

Ad

आकाश चोपड़ा ने साल 2022 की टी20 टीम ऑफ द ईयर में अलग-अलग देशों के बेहतरीन प्लेयर्स का चयन किया है। उनकी इस टीम में टी20 वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड टीम से केवल दो ही खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट पाकिस्तान से भी उन्होंने दो ही प्लेयर्स का चयन किया है। भारत के तीन खिलाड़ियों का चयन उन्होंने किया है। इसके अलावा जिम्बाब्वे, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के एक-एक खिलाड़ी का चयन आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टीम में किया है।

जोस बटलर की अगुवाई में इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम किया था और इसी वजह से आकाश चोपड़ा ने उन्हें इस टीम का कप्तान नियुक्त किया है। दूसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का चयन किया है। तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उन्होंने भारत के सूर्यकुमार यादव को चुना है। चौथे नंबर के लिए इंग्लैंड के ग्लेन फिलिप्स और पांचवें नंबर के लिए डेविड मिलर का सेलेक्शन किया है।

खास बात ये है कि आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टीम में चार ऑलराउंडर प्लेयर्स का चयन किया है। इसमें भारत से हार्दिक पांड्या, जिम्बाब्वे से सिकंदर रजा, श्रीलंका से वनिंदू हसरंगा और इंग्लैंड से सैम करन शामिल हैं। दो तेज गेंदबाज के तौर पर उन्होंने भारत के भुवनेश्वर कुमार और पाकिस्तान के हारिस रऊफ को चुना है।

आकाश चोपड़ा की बेस्ट टी20 टीम ऑफ द ईयर इस प्रकार है

जोस बटलर, मोहम्मद रिजवान, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या, सिकंदर रजा, वनिंदू हसरंगा, सैम करन, हारिस रऊफ और भुवनेश्वर कुमार।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications