Aakash Chopra On Team India Number 3 Batting Position: भारत के लिए टेस्ट में नंबर 3 की पोजीशन एक परेशानी बनी हुई है। इस क्रम पर कई बल्लेबाजों को मौका मिला है लेकिन कोई भी अभी तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। उम्मीद की जा रही थी कि इस पोजीशन पर शायद साई सुदर्शन अच्छा करेंगे लेकिन उन्होंने भी निराश ही किया। सुदर्शन ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक जरूर लगाया लेकिन दूसरी पारी में वह सिर्फ एक गेंद का ही सामना कर पाए और गोल्डन डक बनाकर आउट हो गए। इस बीच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारत को नंबर तीन के बारे में गंभीरता से सोचने की जरूरत है।
इंग्लैंड दौरे पर लीड्स में साई सुदर्शन को सबसे पहले नंबर 3 पर मौका मिला था। वह पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए थे और फिर दूसरी में 30 रन बनाए थे। वहीं अगले दो मैच में इस पोजीशन पर करुण नायर खेलते नजर आए लेकिन वह भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इसी वजह से मैनचेस्टर में टीम इंडिया ने करुण को ड्रॉप करते हुए सुदर्शन को फिर से मौका दिया। तमिलनाडु के बल्लेबाज ने पहली पारी में 61 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
नंबर 3 की समस्या अभी नहीं सुलझी है - आकाश चोपड़ा
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारत की नंबर 3 की समस्या को करुण नायर और साई सुदर्शन नहीं हल कर पाए हैं। पूर्व क्रिकेटर ने कहा:
"एक सवाल जो बार-बार सामने आ रहा है, वह यह है कि नंबर 3 का क्या होगा। साई सुदर्शन ने पहली पारी में नंबर 3 पर रन बनाए। हालांकि, दूसरी पारी में वह शून्य पर आउट हो गए। उनके साथ पहले भी ऐसा हुआ था, जहां वह जल्दी आउट हो गए थे। करुण नायर को मौके दिए गए थे, लेकिन वह भी उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। अभिमन्यु ईश्वरन को अभी भी नंबर 3 पर मौका नहीं मिला है। श्रेयस अय्यर बाद में एक विकल्प हो सकते हैं। नंबर 3 की समस्या अभी तक सुलझी नहीं है, और यह एक ऐसी चीज है जिस पर भारत को विचार करना होगा।"
आपको बता दें कि मैनचेस्टर में भारत ने दूसरी पारी में शुरूआती झटकों के बावजूद वापसी की और स्टंप्स तक 174/2 का स्कोर बना लिया था। केएल राहुल 87 और कप्तान शुभमन गिल 78 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड की पहली के स्कोर से भारत अभी भी 137 रन पीछे है।