Aakash Chopra slams Team India revealing Jasprit Bumrah 3 test planning: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच में मेजबान ने बड़ा दांव खेला और तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच तैयार की। इसको लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भारत को जिम्मेदार ठहराया है। चोपड़ा का मानना है कि टीम इंडिया ने सीरीज के पहले ही इस बात का खुलासा कर दिया था कि जसप्रीत बुमराह सिर्फ 3 टेस्ट खेलेंगे और इसी का फायदा इंग्लैंड ने उठाया और ओवल में ग्रीन पिच तैयार की।
जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए, सीरीज की शुरुआत से पहले ही साफ कर दिया गया था कि वह सिर्फ तीन ही टेस्ट खेलेंगे। उन्होंने लीड्स में सीरीज का पहला मैच खेला लेकिन फिर दूसरे टेस्ट से आराम लिया। इसके बाद, बुमराह ने तीसरा और चौथा टेस्ट खेला। ओवल में बुमराह की गैरमौजूदगी के बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा किया और इंग्लैंड की पहली पारी को 247 पर ढेर कर दिया। इसकी वजह से टीम इंडिया के स्कोर 224 के जवाब में इंग्लैंड को सिर्फ 23 रनों की ही बढ़त मिल पाई।
भारत ने इंग्लैंड को तेज गेंदबाजों की मददगार पिच तैयार करने का दिया मौका
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा:
"आपने दौरा शुरू होने से पहले ही कहा था कि बुमराह सिर्फ तीन मैच खेलेंगे, और हम बार-बार यही दोहरा रहे थे। इसलिए, ओवल की वह पिच जो पहले सपाट हुआ करती थी और स्पिनरों को मदद करती थी, अब हरी भरी हो गई है। हमें वाकई इसका खुलासा करने और विरोधी टीम को फायदा उठाने का मौका देने की जरूरत नहीं थी।"
चोपड़ा ने आगे कहा:
"विरोधी टीम को लगा कि बुमराह अब नहीं खेलेंगे, इसलिए वे हरी पिच तैयार कर सकते हैं, और आपको आश्चर्य होने लगता है कि हमारी टीम ने क्या किया। हम वो टीम हैं जो कभी किसी को नहीं बताते कि हम क्या करने वाले हैं। हम वो नहीं हैं जो अपनी रणनीति और तरकीबें बताते हैं। हम बस इंतजार करते हैं और देखते हैं। हम अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा पहले नहीं करते। हम आपको अपनी मंशा नहीं बताते।"
आपको बता दें कि बीते दिन बीसीसीआई ने जानकारी दी कि जसप्रीत बुमराह को ओवल टेस्ट के बीच ही स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है। हालांकि, इसके पीछे के कारण का खुलासा नहीं किया गया है।