'अगर उन्होंने रन नहीं बनाए...',संजू सैमसन को टीम से ड्रॉप करने की चेतावनी; बड़ा बयान आया सामने

India & Bangladesh Net Sessions: Super Eight - ICC Men
India & Bangladesh Net Sessions: Super Eight - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

Aakash Chopra Stern Warning To Sanju Samson : टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान ओपन किया था। उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी। हालांकि संजू सैमसन ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि संजू सैमसन को बड़ी पारियां खेलनी होंगी नहीं तो उन्हें टीम से ड्रॉप भी किया जा सकता है।

Ad

यशस्वी जायसवाल की अनुपस्थिति में संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में ओपन करने का मौका मिला था। उन्होंने इस दौरान तेज तर्रार पारी खेली थी। सैमसन ने 19 गेंद पर 6 चौके की मदद से 29 रन बनाए थे। संजू सैमसन के पास बड़ी पारी खेलने का मौका था लेकिन वो इस मौके को भुना नहीं पाए। सैमसन ओपन करने के लिए आए थे और इसी वजह से वो अपनी पारी को लंबा ले जा सकते थे। हालांकि 29 रन बनाने के बाद वो आउट हो गए।

संजू सैमसन को बड़ी पारी खेलनी चाहिए थी - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक संजू सैमसन ने बल्लेबाजी अच्छी की लेकिन उन्हें लंबा स्कोर बनाना चाहिए था। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

संजू सैमसन के बारे में बात करना जरूरी है। अभिषेक शर्मा काफी शानदार तरीके से खेल रहे थे, जब तक वो रन आउट नहीं हो गए। लेकिन संजू सैमसन ने कितना बेहतर खेला। गौतम गंभीर ने काफी पहले कहा था कि अगर संजू सैमसन भारत के लिए नहीं खेलते हैं तो यह टीम का नुकसान है। गौतम गंभीर ने उनसे ओपन कराया। वो अच्छे दिखे और 29 रन बनाए। मेरा यही कहना है कि जब इतने रन उन्होंने बना लिए थे तो इससे और आगे जाना चाहिए था। अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो फिर उन्होंने ड्रॉप कर दिया जाएगा। वो लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं।

आपको बता दें कि संजू सैमसन को अगले दो मैचों में भी ओपन करने का मौका मिल सकता है और तब उन्हें बड़ी पारी खेलनी ही होगी। इसके बाद शायद ही उन्हें ओपन करने का चांस मिले।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications