Aakash Chopra reacts Rishabh Pant Injury: मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के पैर की चोट ने सबको टेंशन दे दी है। पंत को जब चोट लगी थी तब वह काफी दर्द में नजर आ रहे थे और अब लग रहा है कि वह इस टेस्ट में बल्लेबाजी करने नहीं। उतरेंगे वहीं उन्हें छह हफ्ते के लिए आराम की भी सलाह दी गई है। इस बीच पंत की इंजरी पर अपडेट आने से पहले आकाश चोपड़ा ने विकेटकीपर-बल्लेबाज को लेकर बात की और चिंता भी जाहिर की।गौरतलब है कि मैच के दौरान ऋषभ पंत को क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में चोट लग गई। वोक्स ने उनके पैर को निशाना बनाकर ओवर की चौथी गेंद डाली थी जहां पंत ने रिवर्स स्वीप करने का प्रयास किया मगर बल्ले और गेंद के बीच सही संपर्क न होने के चलते गेंद सीधे उनके पैर से जा टकराई और वह दर्द से परेशान दिखे।रिटायर्ड आउट होने से पहले पंत ने कुल 48 गेंदों का सामना किया था। इस बीच उन्होंने 37 रन बनाए थे। अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश ने कहा कि जब खिलाड़ी गोल्फ कार्ट से बाहर जाते हैं तो इसका मतलब यही है कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर है। आकाश चोपड़ा ने कहा,"ऋषभ पंत, एक बड़ा झटका है। जब वह बल्लेबाज़ी कर रहे थे, उन्होंने सिर्फ 48 गेंदों पर 37 रन बना लिए थे। जब तक वह क्रीज़ पर रहते हैं, मैच की दिशा बदलते रहते हैं। लेकिन फिर उन्होंने एक हटकर शॉट खेलने की कोशिश की और गेंद उनके पैर पर लगी। वहां से खून भी निकला और सूजन भी आ गई। जब कोई खिलाड़ी गोल्फ कार्ट में मैदान से बाहर जाता है, तो ऐसा लगने लगता है कि चोट गंभीर है। जिस तरह से वह चोटिल हुए हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है कि उनका वापस आकर बल्लेबाज़ी करना मुश्किल होगा। मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि कहीं कोई हड्डी टूटी न हो।"बता दें कि मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन भारत ने चार विकेट खोकर 264 रन बना लिए हैं। पंत के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद रवींद्र जडेजा ने उनकी जगह ली थी। फिलहाल जड्डू (19*) के साथ शार्दुल ठाकुर 19 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।