ऑस्ट्रलिया की टीम (Australia Team) ने टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के हिसाब से खेलते हुए घरेलू सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम को 2-0 से हरा दिया। दूसर और अंतिम मुकाबले में जीत के साथ मेजबान टीम ने क्लीन स्वीप कर दिया। सीरीज में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच की तरफ से बड़ी प्रतिक्रिया आई।आरोन फिंच ने कहा कि इस मुकाबले में वॉर्नर और टिम डेविड ने बल्लेबाजी से अंतर पैदा कर दिया। विकेट चुनौती वाला था। आप हमेशा सीखते रहते हैं, हम जो कुछ भी करते हैं उसका एक तरीका होता है और ऐसा नहीं है कि आप उस खास दिन मैदान पर आकर कुछ बदल दें। चुनौतियां होंगी (इंग्लैंड श्रृंखला में), कुछ लोग बाहर से आए हैं और कुछ लोग यहाँ पर ही थे, यह विश्व कप से पहले खुद को मैनेज करने के बारे में है।प्लेयर ऑफ़ द मैच और सीरीज चुने गए डेविड वॉर्नर ने कहा कि यह शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन था। गेंदबाजों द्वारा अच्छी तरह से योजनाओं का निष्पादन किया गया। उन्होंने एक अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की। मेरे पास एक छोटा सा ब्रेक था और मैं पर्थ जाने का इंतजार कर रहा था।गौरतलब है कि विंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के कई बल्लेबाज फ्लॉप रहे लेकिन डेविड वॉर्नर क्रीज पर टिक गए और रन बनाते रहे। वह फिफ्टी जड़कर आउट हुए। इस तरह कंगारुओं ने 7 विकेट पर 178 रनों का बड़ा स्कोर हासिल किया।cricket.com.au@cricketcomauTim David is making a very strong case to be in Australia's best XI at the #T20WorldCup@LouisDBCameron | #AUSvWI1246Tim David is making a very strong case to be in Australia's best XI at the #T20WorldCup@LouisDBCameron | #AUSvWIजवाबी पारी में खेलते हुए विंडीज टीम की बैटिंग फ्लॉप रही। एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते रहे। अंततः मेहमान टीम 8 विकेट पर 147 रनों का स्कोर ही हासिल कर पाई। मिचेल स्टार्क ने धाकड़ गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा कमिंस ने भी 2 विकेट अपने नाम किये।