मैं अपनी टीम को काफी आगे तक लेकर जाना चाहता हूं...न्यूजीलैंड को हराने के बाद प्रमुख गेंदबाज का बड़ा बयान

Photo Courtesy : UAE Cricket Official Twitter
Photo Courtesy : UAE Cricket Official Twitter

यूएई ने दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम को हारकर बड़ा उलटफेर कर दिया। इसको लेकर टीम के दिग्गज गेंदबाज अयान अफजल खान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक यूएई के पास ऐसी क्षमता है कि वो बड़ी टीमों को भी हरा सकें और वो अपनी टीम को भविष्य में और भी आगे लेकर जाना चाहते हैं।

Ad

दुबई में 3 मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में यूएई ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर सबको चौंका दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 142/8 का स्कोर बनाया। जवाब में यूएई ने 15.4 ओवर में ही तीन विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। इसके साथ ही यूएई ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। न्यूजीलैंड ने पहला मुकाबला जीता था लेकिन यूएई ने दूसरा मैच जीतकर जबरदस्त तरीके से पलटवार किया है।

यूएई के पास बेहतर टीमों को हराने की क्षमता है - अयान खान

इस मैच में अयान खान ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। अयान खान ने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने टीम के परफॉर्मेंस को लेकर खुशी जताई। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक अयान खान ने कहा,

मुझे इस वक्त काफी खुशी हो रही है। मुझे पावरप्ले में गेंदबाजी का मौका मिला और मैंने विकेट चटकाया। मैं बल्लेबाजों को आउट करने की कोशिश कर रहा था। मैं इस वक्त काफी अच्छा खेल रहा हूं और भविष्य में भी इसी तरह से खेलना चाहता हूं। मैं यूएई की टीम को काफी आगे तक लेकर जाना चाहता हूं। हमारे पास भविष्य में बेहतर टीमों को भी हराने की क्षमता है। मैं अपनी टीम और अपने खुद के परफॉर्मेंस से काफी खुश हूं। मैं ट्राई करता हूं कि जब भी हम जीतें तो आसानी से जीतें और मेरा इसमें काफी योगदान रहे। मैं इस जीत को अपने नवजात बच्चे को समर्पित करना चाहता हूं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications