एबी डीविलियर्स ने एक बार फिर धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। अपनी टीम ईगल्स के लिए 3TC सॉलिडेरिटी कप में खेलते हुए एबी डीविलियर्स ने 24 गेंद पर 61 रन की धमाकेदार पारी खेली। एबी डीविलियर्स की टीम ने दो सेगमेंट में खेले गए इस मैच को जीत लिया।तीन टीमों के बीच छह-छह ओवर का पहला सेगमेंट खेला गया। इसमें ईगल्स ने पहले छह ओवर में एक विकेट पर 66 रन बनाए। इसके बाद किंगफिशर्स ने बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में 2 विकेट पर 56 रन बनाए। काइट्स ने छह ओवर की बल्लेबाजी के दौरान 1 विकेट पर 58 रन बनाए। कुल अठारह ओवर के हाफ में एबी डीविलियर्स की टीम ईगल्स आगे रही। इसके बाद अठारह ओवर का दूसरा सेगमेंट खेला गया। इस दौरान एबी डीविलियर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट इतिहास के 50 साल के 5 श्रेष्ठ बल्लेबाजएबी डीविलियर्स का आक्रामक अंदाजएबी डीविलियर्स ने ईगल्स के लिए धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 24 गेंदों पर 70 रन बनाए। यह दोनों पारियों को मिलकर उनका स्कोर था। ऐडन मार्करम ने भी 33 गेंद पर 70 रन जड़े। दूसरी पारी में ईगल्स ने छह ओवर में 94 रन बनाए। दोनों पारियों में इस टीम का कुल स्कोर चार विकेट पर 160 रन रहा।इसके बाद काइट्स ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में 80 रन बनाए और कुल स्कोर उनका तीन विकेट पर 138 रन रहा। पहली पारी में उनके 58 रन थे। किंगफिशर्स ने दूसरे सेगमेंट में बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाए और उनका कुल स्कोर पांच विकेट पर 113 रन रहा। एबी डीविलियर्स की टीम ने दोनों पारियों को मिलकर 12 ओवर में 160 रन बनाए जो सबसे ज्यादा है इसलिए उन्हें विजेता घोषित करते हुए गोल्ड मेडल मिला। काइट्स दूसरे स्थान पर रही इसलिए उन्हें सिल्वर और किंगफिशर्स को ब्रोंज मेडल मिला।🏆🙌🏏#SolidarityCup #3TCricket #RainStartsPlay pic.twitter.com/GUvlMoApW5— Cricket South Africa (@OfficialCSA) July 18, 2020तीनों टीमों को पहले सेगमेंट में छह ओवर खेलते थे इसलिए अठारह ओवर का खेल हुआ। इसके बाद दूसरे सेगमेंट में भी इसी तरह अठारह ओवर का खेल हुआ। पहली पारी में जिस टीम ने जहाँ पारी छोड़ी थी उसी स्कोर और विकेट से आगे का खेल माना गया। एक टीम में आठ खिलाड़ी थे। एक टीम बल्लेबाजी और दूसरी टीम फील्डिंग कर रही थी उस समय तीसरी टीम सिर्फ मैदान से बहार बैठकर मैच देख रही थी। इस तरह हर सेगमेंट में एक टीम दर्शक बनी रही।AB (51*) runs 3 and that's his half-century off 21 balls! 🙌EAG 131-3 after 10.1 overs. #SolidarityCup #3TCricket #RainStartsPlay pic.twitter.com/TCMu1QJFEZ— Cricket South Africa (@OfficialCSA) July 18, 2020