IND vs ENG: "विशाखापट्टनम टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने नहीं, शुभमन गिल ने पैदा किया था अंतर" - दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज का बड़ा दावा

India  v England - 2nd Test Match: Day Three
India v England - 2nd Test Match: Day Three

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। हैदराबाद में सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद, भारतीय टीम ने दूसरे मैच में शानदार खेल दिखाया और जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए मजबूत वापसी की। विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा करने वाले खिलाड़ी के रूप में ज्यादातर लोगों ने जसप्रीत बुमराह का नाम लिया लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स की पसंद शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं, जिन्होंने दूसरी पारी में बेहतरीन शतक लगाया था।

Ad

पिछले काफी समय से टेस्ट फॉर्मेट में अपनी लय तलाश रहे शुभमन गिल ने विशाखापट्टनम में भारत की दूसरी पारी के दौरान तीसरे दिन शानदार पारी खेली और अपने करियर का तीसरा शतक बनाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 147 गेंदों में 104 रन बनाये, जबकि अन्य बल्लेबाजों में कोई भी 45 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाया। गिल की पारी की बदौलत ही भारत ने दूसरी पारी में 255 का स्कोर बनाया और इंग्लैंड को 399 का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम 292 का स्कोर बनाकर सिमट गई।

वहीं, इस मुकाबले की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक बनाया था, जबकि प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह ने मुकाबले में 9 विकेट लिए थे। इसी वजह से इन दोनों को भारत की जीत का श्रेय दिया जा रहा है, लेकिन डीविलियर्स को लगता है कि गिल को श्रेय दिया जाना चाहिए।

अपने यूट्यूब चैनल पर एबी डीविलियर्स ने कहा कि शुभमन गिल ने विशाखापट्टनम में अविश्वसनीय चरित्र दिखाया और उनकी पारी से पता चलता है कि युवा बल्लेबाज के पास कितनी प्रतिभा है। उन्होंने कहा,

वह (गिल) विजाग आए और उन्होंने उस जज्बे को दिखाया जो इस युवा को मिला है। क्या शानदार खिलाड़ी है। मुझे नहीं पता कि उन्होंने अपनी तकनीक पर काम किया है या कुछ बदलाव किया है, लेकिन इससे आपको पता चलता है कि उन्हें कैसी प्रतिभा मिली है। एक बड़े टेस्ट मैच की दूसरी पारी में, वह शतक था और मैं आपको बता दूं, यह दोनों पक्षों के बीच का अंतर था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications