WCL 2025: एबी डिविलियर्स का तूफानी शतक, फाइनल में पाकिस्तान को रौंदते हुए चैंपियन बनी दक्षिण अफ्रीका

Neeraj
WCL 2025 का ख़िताब जीतने के बाद साउथ अफ्रीका
WCL 2025 का ख़िताब जीतने के बाद साउथ अफ्रीका

South Africa wins WCL 2025, beats Pakistan by 9 runs in final: बीती रात बर्मिंघम में वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का फ़ाइनल मुकाबला खेला गया। रोमांच से भरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को 9 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया।

Ad

एबी डीविलियर्स ने अपनी तूफानी शतकीय पारी से मैच को एकतरफा करते हुए साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई। उन्होंने मात्र 60 गेंदों पर 120 रन की शानदार पारी खेली। डिविलियर्स ने अपनी पारी में 12 चौके और 7 छक्के लगाए। भारत के सेमीफाइनल मैच बॉयकॉट करने के बाद पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा था, जबकि साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।

Ad

पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 14 रन के स्कोर पर कमरान अकमल पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान ने दूसरा विकेट मोहम्मद हफ़ीज़ के रूप में खोया।

ओपनर शरजील खान ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 76 रन बनाए। उनके अलावा उमर अमीन ने नाबाद 36 रन की पारी खेली। 20 ओवर में पाकिस्तान ने पांच विकेट खोकर 195 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के हारदस विल्यून और वेन पर्नेल ने दो-दो विकेट लिए वहीं डुएन ऑलिवियेर को एक विकेट मिला।

मिस्टर 360 की शतकीय पारी

196 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही। हाशिम अमला के साथ पारी की शुरुआत करते हुए ए बी डीविलियर्स ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। अमला सईद अजमल का शिकार बने। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने कोई विकेट नहीं खोया और 16.5 ओवर में 197 रन बना डाले।

डीविलियर्स ने नाबाद 120 रन की पारी खेली जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। जे पी ड्युमिनी ने भी उनका भरपूर साथ दिया। उन्होंने 28 गेंद में अपना पचासा जड़ा। पाकिस्तान के लिए अजमल एकमात्र सफल गेंदबाज़ रहे।

डीविलियर्स को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज़ चुना गया। WCL में उन्होंने कुल 429 रन बनाए। डीविलियर्स की शतकीय पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया और चैंपियंस बने।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications