साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) बेंगलुरु आए हुए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक ट्विटर पोस्ट के जरिए दी है। उनके इस ट्वीट को उनके फैंस आरसीबी (RCB) में उनकी वापसी से जोड़ रहे हैं जिसे लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित भी हैं।एबी डीविलियर्स ने 2018 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन इसके बाद भी वो बिग बैश लीग और आईपीएल खेल रहे थे। उन्होंने 19 नवंबर 2021 को खेल से अचानक संन्यास लेने की घोषणा से क्रिकेट जगत को चौंका दिया था। उनके फैंस के लिए उनके पसंदीदा क्रिकेटर को खेलते ना देख पाना काफी निराशाजनक था लेकिन डीविलियर्स के बेंगलुरु आने की जानकारी से वे काफी खुश नजर आ रहे हैं।दरअसल, डीविलियर्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि वो बेंगलुरु के ईटीसी रॉयल गार्डेनिया में हैं और साथ ही उन्होंने पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के टी20 वर्ल्ड कप मैच का भी इसमें जिक्र किया। उन्होंने लिखा,कई वर्षों में पहली बार आईटीसी रॉयल गार्डेनिया में चेक इन किया। बहुत सारी पुरानी यादें वापस आ रही हैं। मुझे यह भी बताया गया है कि मैं यहां 25वीं बार चेकइन कर रहा हूं। यहां मैंने टीवी चला रखी है और पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका का मैच देखने के लिए तैयार हूं।AB de Villiers@ABdeVilliers17Just checked in to the ITC Royal Gardenia for the first time in many years! So many great memories flowing back. Also been told this is my 25th time checking in hereTele is on and ready for the Pak/SA game. Go Proteas5909408Just checked in to the ITC Royal Gardenia for the first time in many years! So many great memories flowing back. Also been told this is my 25th time checking in here😄Tele is on and ready for the Pak/SA game. Go Proteasइसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट साझा किया। इसमें उन्होंने बेंगलुरु आना सुखद बताया और लिखा,बेंगलुरु में वापस आकर अच्छा लगा।AB de Villiers@ABdeVilliers17Great to be back in Bangalore5140571Great to be back in Bangalore🎉डीविलियर्स के इन ट्वीट पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि क्या वो वापस आरसीबी में दिखाई देंगे तो वहीं कुछ फैंस अटकलें लगा रहे हैं कि शायद यह आरसीबी के टीम सेलेक्शन को लेकर हो। फैंस डीविलियर्स से बेंगलुरु आने का कारण जानना चाह रहे हैं।वहीं कुछ समय पहले ही आरसीबी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने डीविलियर्स के आने का संकेत दिया था। उन्होंने लिखा था,उन्होंने एक बार कहा था कि वो आरसीबी में वापस आएंगे। सरप्राइज। वो घर पर हैं, वो आज बेंगलुरु में हैं। पहचानिए कौन।Royal Challengers Bangalore@RCBTweetsHe once said he’ll be back in RCB. Surprise surprise!He’s home, he’s in Bengaluru today. Guess who? 🤔#PlayBold #WeAreChallengers8731645He once said he’ll be back in RCB. Surprise surprise!He’s home, he’s in Bengaluru today. Guess who? 🤔#PlayBold #WeAreChallengersहालंकि अभी तक यह साफ नहीं है कि डीविलियर्स के बेंगुलरु आने की वजह क्या है लेकिन उनके फैंस इस खबर से काफी खुश हैं और उनका कहना है कि वो अपने पसंदीदा क्रिकेटर को वापस आता देखकर काफी खुश हैं।