AB De Villiers Love Story: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स काफी चर्चा में रहते हैं, वह मिस्टर 360 डिग्री के नाम से काफी मशहूर हैं। क्रिकेट के मैदान पर परफेक्ट होने के साथ- साथ एबी डिविलियर्स पर्सनल लाइफ में भी परफेक्ट हैं। वे एक परफेक्ट पति और परफेक्ट पिता भी हैं। इसी कड़ी में आपको बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की लव स्टोरी के बारें में बताएंगे। कैसे डिविलियर्स एक नजर में अपना दिल हार बैठे थे।पहली नजर में दिल हार गए थे डिविलियर्सएबी डिविलिर्यस की पत्नी का नाम डेनियल स्वार्ट है। 23 साल की उम्र में साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स एक पार्टी के दौरान डेनियल से मिले थे। पहली मुलाकात में एबी डिविलियर्स को डेनियल इतनी भा गईं कि, वह उन्हे दिल दे बैठे। लेकिन अपने शर्मीले व्यवहार की वजह से वह डैनियल से डिविलियर्स ना बात कर सके और ना ही अपने प्यार का इजहार कर पाए।मां से मांगा डेनियल का मोबाइल नंबरडेनियल से पार्टी में मिलने के बाद एबी डिविलियर्स ने अपनी मां से डैनियल का मोबाइल नंबर लेने को कहा। डिविलियर्स की मां ने डैनियल का नंबर डिविलियर्स को दे तो दिया लेकिन वह अपने शर्मीले व्यवहार की वजह से डैनियल से पहली मुलाकात में बस हेलो कहे पाए और कुछ नहीं। लेकिन किस्मत में दोनों का मिलना लिखा था एक पार्टी में फिर क्रिकेटर एबी और डेनियल मिले। वहां डैनियल ने एक गाना गाया जिसके बाद एबी डिविलियर्स अपने दिल पर काबू नहीं रख पाए। उन्होंने जैसे–तैसे डैनियल से बात की। यहां से मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद धीरे–धीरे साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर की जिंदगी में उनकी और खास जगह बन गई। View this post on Instagram Instagram Postताजमहल के सामने किया था प्रपोजIPL 2012 शुरू होने से पहले डिविलियर्स अपनी गर्लफ्रेंड डेनियल को लेकर आगरा गए थे। यह डिविलियर्स का डेनियल के लिए एक सरप्राइज प्लान था। वह डेनियल को ताजमहल दिखाने ले गए। एबी डिविलियर्स ने साल 2012 मे डेनियल को बहुत ही रोमांटिक अंदाज में ताजमहल के सामने प्रपोज किया था। एबी डिविलियर्स का इस तरह से प्रपोज करना डेनियल को बहुत पसंद आया था जिसकी वजह से डेनियल ने एबी के प्रपोजल को स्वीकार कर हां कर दी थी।काफी फिट हैं डेनियलडेनियल के लुक्स की बात करें तो वह किसी एक्ट्रेस कम नहीं हैं तीन बच्चे होने के बाद भी काफी फिट हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें अक्सर छाई रहती हैं। उन्हें 5 लाख 76 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। उनकी तस्वीरें अक्सर अपने पति के साथ वायरल होती हैं।