"अभी भी IPL में आधे से ज्यादा...'- WCL 2025 में तीन शतक जड़ने वाले एबी डिविलियर्स को लेकर दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज का बड़ा दावा

ab de villiers
डेल स्टेन ने डिविलियर्स को लेकर दिया बड़ा बयान (Pc: Fancode SS)

Dale Steyn Big Statement on Ab de Villiers: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि डिवीलियर्स मौजूदा समय में भी आईपीएल में खेलने वाले कई अंतरराष्ट्रीय प्लेयर्स से बेहतर हैं। स्टेन का ये स्टेटमेंट डिविलियर्स द्वारा WCL 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेली मैच जिताऊ शतकीय पारी के बाद आया है।

Ad

बता दें की डिविलियर्स ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब फैंस को बहुत कम ही मौकों पर उनकी धुआंधार बल्लेबाजी देखने का मौका मिलता है। वर्ल्ड लीजेंड्स ऑफ चैंपियंस 2025 में उन्होंने साउथ अफ्रीका चैंपियंस की कप्तानी करते हुए टूर्नामेंट में कुछ लाजवाब पारियां खेलीं।

डेल स्टेन ने एबी डिविलियर्स को लेकर दिया बड़ा बयान

41 साल की उम्र में भी डिविलियर्स की बल्लेबाजी में कोई अंतर देखने को नहीं मिलता। स्टेन इसी चीज से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए डिविलियर्स की सराहना की। स्टेन ने ट्वीट में लिखा,

"पॉपुलर या अनपॉपुलर ओपिनियन – एबी अब भी IPL में खेलने वाले आधे इंटरनेशनल खिलाड़ियों से बेहतर हैं, शायद उनसे भी ज्यादा।"
Ad

WCL के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की टक्कर पाकिस्तान से हुई थी। इसमें प्रोटियाज टीम के सामने जीत के लिए 196 रनों का बड़ा टारगेट था। हालांकि, अफ्रीकी टीम ने डिविलियर्स की धमाकेदार पारी की मदद से 17वें ही ओवर में हासिल कर लिया।

दाएं हाथ के पूर्व स्टार बल्लेबाज ने 60 गेंदों में नाबाद 120 रन बनाए। अपनी इस पारी में डिविलियर्स ने 12 चौके और 7 छक्के जमाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक 200 के करीब रहा। इस पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 16.5 ओवरों में सिर्फ 1 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया और 9 विकेट से मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। डिविलियर्स को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

WCL 2025 में एबी डिविलियर्स का प्रदर्शन

डिविलियर्स के लिए ये टूर्नामेंट काफी शानदार रहा। उन्होंने 6 मुकाबलों में 143.67 की औसत से 431 रन बनाए। इसमें तीन शतकीय पारियां शामिल रहीं। इस धाकड़ प्रदर्शन की वजह से डिविलियर्स को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications