एबी डिविलियर्स को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, दक्षिण अफ्रीका की टीम में मिली जगह; जानें किस टूर्नामेंट में मचाएंगे धमाल

India vs South Africa T-20 match - Source: Getty
India vs South Africa T-20 match - Source: Getty

AB de Villiers set to play in WCL: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रह चुके एबी डिविलियर्स ने 2018 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और फिर आईपीएल 2021 के बाद सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसी वजह से फैंस उन्हें खेलते देखने को बेताब थे। वहीं अब एक बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है, डिविलियर्स की वापसी जुड़ी है। इस बल्लेबाज ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में खेलने के लिए अपनी रजामंदी दे दी है और वह दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस टीम का हिस्सा होंगे, साथ ही कप्तानी भी करते नजर आएंगे।

Ad

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में फैंस को दिखेगा एबी डिविलियर्स का कमाल

अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले चुके ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो अलग-अलग जगह पर होने वाले टी20 टूर्नामेंट में खेलते नजर आते हैं। ऐसा ही एक टूर्नामेंट वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स है, जिसमें अलग-अलग देश हिस्सा लेते हैं और उसमें वहां के पूर्व खिलाड़ियों को फिर से मैदान में अपना जलवा दिखाने का मौका मिलता है। इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की टीम भी शामिल है, जिसमें कई धाकड़ खिलाड़ी खेलते नजर आ चुके हैं और अब एबी डिविलियर्स भी इसमें अपना जलवा दिखाएंगे। डिविलियर्स ने हाल ही में क्रिकेट में दोबारा अपनी वापसी के संकेत दिए थे और अब उन्होंने अपने फैंस को खुश होने का मौका दे दिया है।

Ad

एबी डिविलियर्स ने चार साल बाद क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर कहा,

"चार साल पहले मैंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था क्योंकि उस समय खेल के प्रति मेरा जुनून थोड़ा ठंडा हो गया था। लेकिन, समय के साथ चीजें बदली हैं। अब मेरे छोटे बेटे भी क्रिकेट खेलते हैं, और हम अक्सर बगीचे में खेलते रहते हैं। इसी दौरान मेरे अंदर का जुनून फिर से जाग उठा। अब मैं जिम और नेट्स में वापस लौट रहा हूं, और WCL के लिए जुलाई में पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरने को तैयार हूं।”

IPL में सालों तक मचा चुके हैं धमाल

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व खिलाड़ी को भारत में खूब प्यार मिला और फैंस ने उनका आईपीएल के दौरान जमकर समर्थन किया। डिविलियर्स के करियर को आईपीएल में असली पहचान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ मिली। इससे पहले उन्होंने अपना डेब्यू दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए किया था। आरसीबी के लिए डिविलियर्स ने साल 2011 से खेलना शुरू किया था और 2021 तक खेले। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कई जबरदस्त पारियां खेली और फैंस को विराट कोहली के साथ उनकी साझेदारियों का लुत्फ भी उठाने का मौका मिला। डिविलियर्स ने आईपीएल में 184 मैच खेले और इस दौरान लगभग 40 की औसत से 5162 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 शतक और 40 अर्धशतकीय पारियां आईं। वहीं ओवरआल टी20 करियर में उनके नाम 340 मैचों में 9424 रन दर्ज हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications