दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स AB de Villiers) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। डीविलियर्स विश्व के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें दुनियाभर से फैंस का हमेशा प्यार मिलता रहा है और अभी भी यह कायम है। जन्मदिन के खास मौके पर प्रोटियाज टीम के इस दिग्गज को फैंस और साथी खिलाड़ियों की तरफ से ढेरों शुभकमनाएं मिल रही हैं। डीविलियर्स ने भी अपने चाहने वालों को धन्यवाद कहने के लिए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये एक खास ट्वीट किया है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ट्वीट करते हुए लिखा,अरे, यह मेरा जन्मदिन है। सभी सन्देशों और प्यार के लिए धन्यवाद, मैं बहुत सराहना करता हूँ। परिवार के साथ फार्म वीकेंड, एक अच्छा वीकेंड हर किसी के लिए। 30 के दशक में मेरा आखिरी साल लेकिन उम्र केवल एक संख्या है, है ना ?! ओह हाँ चलो इसे एन्जॉय करते हैं।AB de Villiers@ABdeVilliers17Hey hey, it’s my Birthdaythanks for all the messages and love! Much appreciated. Farm weekend with the famHave a good weekend everyone!My last year in the 30’s! But age is only a number, right?! Oh yeslet’s hit it444313301Hey hey, it’s my Birthday😂🎉thanks for all the messages and love! Much appreciated. Farm weekend with the fam🎉🎉🎉Have a good weekend everyone!My last year in the 30’s! But age is only a number, right?! Oh yes💪let’s hit itगौरतलब है कि 360 डिग्री प्लेयर के नाम से फेमस डीविलियर्स के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी और साल 2018 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। डीविलियर्स के संन्यास की घोषणा के बाद, उनके फैंस काफी मायूस हो गए थे। प्रोटियाज टीम के पूर्व कप्तान का आईपीएल में भी खूब जलवा रहा। 2021 में डीविलियर्स ने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया था। एबी डीविलियर्स का अंतरराष्ट्रीय करियरएबी डीविलियर्स के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 114 टेस्ट की 191 पारियों में 50.66 की शानदार औसत से 8765 रन बनाये। इस दौरान डीविलियर्स के बल्ले से 22 शतक और 46 अर्धशतकीय पारियां भी निकलीं। वहीं 228 वनडे मैचों में डीविलियर्स ने 53.50 के औसत से 9577 रन बनाए हैं। वनडे में एबी के नाम पर 25 शतक और 53 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं।टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 78 मुकाबलों में खेलते हुए 26.12 के औसत से 1672 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.16 का रहा था, वहीं उनके नाम 10 अर्धशतकीय पारियां भी दर्ज हैं।