IPL 2025: RCB में इन 4 खिलाड़ियों को देखना चाहते हैं एबी डिविलियर्स, एक रह चुका है चिन्नास्वामी का स्टार

Neeraj
नीलामी से पहले RCB को डिविलियर्स की सुझाव (Photo Credit- X/@BhuviOfficial/@IPL)
नीलामी से पहले RCB को डिविलियर्स का सुझाव (Photo Credit- X/@BhuviOfficial/@IPL)

AB de Villiers wants RCB to buy these 4 players in Mega Auction: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आज भी अपनी इस IPL फ्रेंचाइजी से काफी प्यार करते हैं। यही कारण है कि डिविलियर्स लगातार इस फ्रेंचाइजी के बारे में बात करते रहते हैं और साथ ही फ्रेंचाइजी के लिए अच्छी-बुरी चीजों पर निगाह बनाए रखते हैं। IPL के आगामी सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है जिसमें सभी फ्रेंचाइजी एक अच्छी टीम बनाने की कोशिश करेंगी। अब डिविलियर्स ने अपनी पूर्व टीम RCB को चार खिलाड़ी जरूर खरीदने की सलाह दी है। आइए जानते हैं डिविलियर्स द्वारा सुझाए गए खिलाड़ी कौन हैं।

Ad

इन चार खिलाड़ियों को RCB में देखना चाहते हैं डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर नीलामी के बारे में बात की और RCB के रिटेंशन को शानदार बताया। उनके मुताबिक विराट को रिटेन करना और साथ ही अच्छी रकम भी बचाना टीम की बेहतरीन रणनीति रही।

उन्होंने कहा, "नीलामी में RCB को अच्छी टीम बनानी होगी। हमें एक वर्ल्ड क्लास स्पिनर चाहिए तो युजी चहल को वापस लाया जाए। मेरे हिसाब से उन्हें कभी जाने ही नहीं दिया जाना चाहिए था। अगर हम राजस्थान से दिग्गज स्पिनर जोड़ी ही ले आएं तो उससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। हमें चहल के अलावा अश्विन पर भी ध्यान लगाना चाहिए क्योंकि वो इस खेल के दिग्गज हैं।"

गेंदबाजी मजबूत करना हो लक्ष्य - डिविलियर्स

डिविलियर्स का कहना है कि RCB को अपनी गेंदबाजी मजबूत करने का लक्ष्य लेकर चलना चाहिए। यही कारण है कि उन्होंने जिन चार खिलाड़ियों को चुना है वो सभी गेंदबाज हैं। चहल और अश्विन को स्पिनर्स के रूप में लाने के साथ ही डिविलियर्स के मुताबिक RCB को कगिसो रबाडा और भुवनेश्वर कुमार के रूप में दो तेज गेंदबाज भी लाने चाहिए।

उन्होंने कहा, "टीम को ऐसे गेंदबाजों की जरूरत है जो चिन्नास्वामी को समझते हों। जो गेंदबाज प्लानिंग के तहत गेंदबाजी कर सकते हों और रणनीतियों पर सही से अमल कर सकते हों। इन चार खिलाड़ियों को जरूर खरीदना चाहिए। इसके बाद हमें देखना होगा कि कितने पैसे बच रहे हैं और फिर उन पैसों का भी सही जगह पर इस्तेमाल करना चाहिए।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications