सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज का धमाका, दोनों पारियों में जड़ा तूफानी शतक; टीम में होंगे रिटेन?

अब्दुल समद का शानदार प्रदर्शन (Photo Credit - @IPL)
अब्दुल समद का शानदार प्रदर्शन (Photo Credit - @IPL)

Abdul Samad in Ranji Trophy: एक तरफ से इन दिनों आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन को लेकर माथापच्ची हो रही है, तो दूसरी तरफ कई युवा सितारे रणजी के रण में अपना जलवा दिखा रहे हैं। इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अब्दुल समद ने रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए रिटेंशन के लिए अपना दावा ठोका है।

Ad

रणजी के रण में अब्दुल समद का धमाका

जम्मू-कश्मीर के युवा बल्लेबाज अब्दुल समद ने रणजी ट्रॉफी के एलीट राउंड के ग्रुप-ए के मैच में धमाका किया है। उन्होंने ओडीशा के खिलाफ खेले गए मैच की दोनों ही पारियों में विस्फोटक शतक लगाए हैं। समद ने दोनों ही पारियों में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सैकड़ा ठोककर ऑरेंज आर्मी की फ्रेंचाइजी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

ओडीशा के खिलाफ दोनों पारियों में जड़ा तूफानी शतक

अब्दुल समद ने कटक में खेले गए इस मैच की पहली पारी में जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 117 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 9 छक्के लगाकर 127 रन ठोके। समद यहीं नहीं रूके और दूसरी पारी में फिर से उसी शैली में बल्लेबाजी की। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दूसरी पारी में 108 गेंद में 108 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 6 छक्के लगाए।

Ad

आईपीएल में पिछले सीजन की रनरअप रही टीम सनराइजर्स हैदराबाद इन दिनों अपने रिटेन खिलाड़ियों को लेकर योजना बना रही है। जिसमें अब्दुल समद के चुने जाने की बहुत कम संभावना है, लेकिन उन्होंने जिस तरह से यहां दोनों पारियों में शतक लगाया है। उनके बारे में ऑरेंज आर्मी फिर से विचार कर सकती है।

आईपीएल में ऐसा रहा है अब्दुल समद का प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग में अब्दुल समद ने 2020 में अपना करियर शुरू किया था। वो अपने पहले ही सीजन से ऑरेंज आर्मी की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने इस टीम के लिए अब तक 50 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने करीब 20 की औसत और 146 की स्ट्राइक रेट से 577 रन बनाए हैं। वो एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाए हैं। इस प्रदर्शन से तो उनका दावा कमजोर नजर आ रहा था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications