स्टार बल्लेबाज के साथ BCCI कर रही है मजाक? लगातार दो सीरीज में पानी पिलाता आया नजर; डेब्यू का कर रहा है इंतजार 

England & India Net Sessions - Source: Getty
England & India Net Sessions - Source: Getty

Abhimanyu Easwaran never gets a chance Second consecutive Series: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट की शुरुआत हो गई है। इस मुकाबले में इंग्लिश कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में चार बदलाव देखने को मिले हैं, लेकिन पिछले 9 टेस्ट की तरह इस बार भी अभिमन्यु ईश्वरन को मौका नहीं मिला है।

Ad

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तरह इस सीरीज में भी ये युवा खिलाड़ी सिर्फ प्लेयर्स को पानी पिलाने का काम करता नजर आया है। उम्मीद जताई जा रही थी कि जिस तरह से नायर और साई सुदर्शन को मौके मिले हैं, उसी तरह से कम से कम एक मैच में ईश्वरन को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया।

अभिमन्यु ईश्वरन को है डेब्यू का इंतजार

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर प्लेयर टीम का हिस्सा थे, इसी वजह से अभिमन्यु की प्लेइंग-11 में जगह बन पाना मुश्किल लग रही थी। लेकिन एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में उन्हें मौका दिया जा सकता। ऐसा भी नहीं है कि ईश्वरन का फॉर्म अच्छा नहीं है। उन्होंने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है। फिर भी पिछले 10 टेस्ट में इस खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका क्यों नहीं मिला, ये बात समझ के परे है।

Ad

29 वर्षीय ये टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पहली बार भारतीय टीम के स्क्वाड का हिस्सा 2021 में बना था। इसके बाद वह कई बार दल में शामिल हुए हैं, लेकिन उन्हें राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनने का मौका नहीं मिल पाया।

अभिमन्यु ईश्वरन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड

दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 103 मुकाबले खेले हैं और 48.70 की बेहतरीन औसत से 7841 रन बनाए हैं। इस दौरान ईश्वरन के बल्ले से 27 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, 233 रन उनका उच्चतम स्कोर है। इन जबरदस्त आंकड़ों को देखने के बाद साफ पता चलता है कि ईश्वरन में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस उन्हें मौका मिलने का इंतजार है। अब ये देखने वाली बात होगी कि ईश्वरन का सपना कब पूरा होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications