IND vs AUS : रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट में किस पोजिशन पर करेंगे बल्लेबाजी, कोच ने दिया बड़ा बयान

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 4th Test Match: Day 1 - Source: Getty

Abhishek Nayar Big Statement On Rohit Sharma Batting Position : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया की कोशिश यही रहेगी कि खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी को जल्द से जल्द समेटा जाए। वहीं इस वक्त फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा किस पोजिशन पर बैटिंग करेंगे।

Ad

दरअसल शुभमन गिल को इस मैच से ड्रॉप कर दिया गया है। उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। पिछले मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने ही ओपन किया था और रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में खेले थे। हालांकि टीम इंडिया का ओपनिंग ऑर्डर कुछ खास नहीं चल पाया था और रोहित शर्मा भी मिडिल ऑर्डर में कोई कमाल नहीं कर पाए थे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि रोहित शर्मा इस मुकाबले में ओपन कर सकते हैं।

रोहित शर्मा की बैटिंग पोजिशन को लेकर अभिषेक नायर का बड़ा बयान

वहीं टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद रोहित शर्मा की बैटिंग पोजिशन को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कंफर्म कर दिया कि रोहित शर्मा किस पोजिशन पर खेलेंगे। अभिषेक नायर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन करेंगे।

आपको बता दें कि भारतीय टीम के लिए मेलबर्न टेस्ट मैच का पहला दिन मिला-जुला रहा। ऑस्ट्रेलिया ने 311 रन जरूर बनाए लेकिन 6 विकेट भी गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉप ऑर्डर के चारों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया। सैम कोंस्टास ने डेब्यू मुकाबले में ही 60 रनों की जबरदस्त पारी खेली। मार्नस लैबुशेन ने भी जबरदस्त तरीके से 72 रन बनाए और स्टीव स्मिथ 68 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन चुके ट्रेविस हेड तो इस मैच में खाता तक नहीं खोल पाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह अभी तक सबसे ज्यादा 3 विकेट ले चुके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications