IND vs AUS: शुभमन गिल क्यों किए गए मेलबर्न टेस्ट से ड्रॉप? भारतीय कोच ने किया बड़ा खुलासा

Neeraj
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 15 third NRMA Insurance Test - Source: Getty
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 15 third NRMA Insurance Test - Source: Getty

Abhishek Nayar explained why Shubman Gill dropped from MCG test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल को बाहर करके ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम में लाया गया है भारतीय टीम ने पहले से ही इस मैच में दो स्पिनर्स उतारने के संकेत दिए थे लेकिन ऐसा माना जा रहा था कि सुंदर को ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी की जगह लाया जाएगा हालांकि ऐसा हुआ नहीं और गिल को ही बेंच पर बैठना पड़ा है अब टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने दिल को बाहर करने का कारण बताया है।

Ad

टीम कॉम्बिनेशन में फिट नहीं बैठे शुभमन गिल- अभिषेक नायर

रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेने के बाद जब भारत को दो स्पिनर उतारने की इच्छा हुई तो वाशिंगटन का टीम में आना तय हो गया। हालांकि, गिल ने इस दौरे कुछ खास नहीं किया था और यही वजह है कि उन्हें ही वाशिंगटन के लिए जगह बनानी पड़ी।

Ad

नायर ने कहा, "पिच को देखने के बाद हमें ऐसा लगा कि जडेजा का साथ देने के लिए वाशिंगटन उचित होंगे। मुझे शुभमन के लिए दुख है, लेकिन वो इसे समझते हैं। उन्हें टीम से ड्रॉप नहीं किया गया है, बस उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में नहीं बन सकी है।"

नितीश रेड्डी पर बरकरार है मैनेजमेंट का भरोसा

भारतीय टीम मैनेजमेंट को नितीश काफी पसंद आ रहे हैं और यही कारण है कि उनके ऊपर मैनेजमेंट का भरोसा लगातार बना हुआ है। टी-20 से सीधे ऑस्ट्रेलिया दौरे की टेस्ट टीम में शामिल किए गए नितीश ने उज्जवल भविष्य की झलकी भी दिखाई है। नितीश निचले क्रम पर उस वक्त बल्लेबाजी संभाल रहे हैं जब टीम ने काफी जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए।

अब तक खेली पांच पारियों में नितीश ने लगभग 45 की औसत से 179 रन बना दिए हैं। वह इस दौरे पर भारत के लिए तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बल्ले से भी नितीश के मुकाबले केवल 14 रन अधिक निकले हैं। नितीश ने गेंदबाजी में भी ठीक प्रदर्शन किया है, लेकिन उनका इस्तेमाल बहुत अधिक नहीं किया गया है। अब तक फेंके 32 ओवर में उन्होंने तीन विकेट लिए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications