Abhishek Nayar Becomes UP Warriorz Head Coach: यूपी वॉरियर्स ने महिला प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर अभिषेक नायर को अपना हेड कोच नियुक्त किया है। नायर, जॉन लुईस की जगह लेंगे। फ्रेंचाइजी ने लुईस से अलग होने का फैसला लेकर नायर को ये जिम्मेदारी सौंप दी है।कोचिंग के क्षेत्र में नायर को अच्छा-खासा अनुभव है। मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और भारत के लिए तीन वनडे मैच भी खेले हैं। 2019 में क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद से वह कोचिंग के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 2018 में नायर ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की अकादमी के मुख्य कोच की भूमिका निभाई। इसके बाद उन्होंने टीम के सहायक कोच की भूमिका संभाली। 2022 में पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने CPL में केकेआर की फ्रेंचाइजी टीम के लिए हेड कोच का रोल निभाया था।2024 में गौतम गंभीर के साथ KKR को बनाया चैंपियनआईपीएल 2024 में नायर ने हेड कोच गौतम गंभीर के साथ मिलकर टीम को ट्रॉफी जिताने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया था। इस दौरान दोनों के बीच काफी अच्छा कनेक्शन भी बना। आईपीएल के 17वें सीजन के बाद जब गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभाला, तो उनके कहने पर ही बीसीसीआई ने नायर को असिस्टेंट कोच के तौर पर नियुक्त किया था। हालांकि, एक साल से पूरा होने से पहले ही बोर्ड ने उनको इस पद से हटा दिया था। IPL 2025 में नायर ने एक बार फिर से असिस्टेंट कोच के रूप में केकेआर को ज्वाइन किया था।नायर के यूपी के साथ जुड़ने से टीम केCOO और क्रिकेट डायरेक्टर क्षेमल वाइंगणकर काफी खुश हैं। उन्होंने Espn को दिए इंटरव्यू में नायर को लेकर कहा, 'जब अभिषेक जैसे स्तर के व्यक्ति उपलब्ध हुए, तो कोई सोचने की जरूरत ही नहीं थी। भारतीय क्रिकेट में बहुत कम लोग ऐसे हैं जो खिलाड़ियों को निखारने और जीतने वाली संस्कृति बनाने में इतनी गहरी समझ और अनुभव लेकर आते हैं।'गौरतलब हो कि ये पहला मौका होगा, जब नायर किसी महिला टीम को कोचिंग देते हुए नजर आएंगे। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि नायर का ये अनुभव कैसा रहता है और उनकी कोचिंग में यूपी अपना पहला टाइटल जीत पाती है या नहीं।