Abhishek Nayar, Ryan ten Doeschate, Morne Morkel set to join Team India Coaching Staff: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का नया कोचिंग स्टाफ चुन लिया है। हेड कोच गौतम गंभीर के कहने पर 3 नए दिग्गजों की एंट्री टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम होगी। इन खिलाड़ियों में भारत के अभिषेक नायर, नीदरलैंड के रायन टेन डेसकोटे और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल का नाम शामिल है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ये 3 दिग्गज गौतम गंभीर के साथ कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगे। जबकि फील्डिंग कोच टी दिलीप भारतीय टीम के साथ बने रहेंगे।केकेआर में शामिल अभिषेक नायर और टेन डेसकोटे को भारतीय टीम में सहयोगी कोच की भूमिका मिलगी, तो मोर्ने मोर्कल गेंदबाजी कोच के रूप में अपना रोल निभाते नजर आयेंगे। हालांकि बल्लेबाजी कोच कौन होगा यह अभी साफ नहीं हुआ है लेकिन टी दिलीप टीम इंडिया के साथ फील्डिंग कोच के रूप में बने रहेंगे। View this post on Instagram Instagram Postश्रीलंका दौरे पर सभी कोचिंग स्टाफ होगा एकत्रितअभिषेक नायर और टी दिलीप भारतीय टीम के साथ 22 जुलाई को श्रीलंका के लिए उड़ान भरेंगे, तो रायन टेन डेसकोटे भी डायरेक्ट कोलंबो में टीम इंडिया के साथ जुड़ जायेंगे। फ़िलहाल वह लोस एंजलिस नाइट राइडर्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा है जोकि मेजर लीग क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं। बात अगर मोर्ने मोर्कल की करें तो बीसीसीआई और उनके बीच बातचीत चल रही है और गेंदबाजी कोच बनने की दौड़ में वे सबसे आगे चल रहे हैं। ऐसे में उन्हें जल्द ही गेंदबाजी कोच नियुक्त किया जा सकता है।भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौराटीम इंडिया सबसे पहले 3 मैच की टी20 सीरीज में श्रीलंका से भिड़ेगी। सीरीज की शुरुआत लगातार दो मुकाबलों से होगी जोकि 27 और 28 जुलाई को आयोजित होंगे, जबकि 30 जुलाई को सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जायेगा। टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होनी है। पहला मुकाबला 2 और दूसरा मुकाबला 4 अगस्त को खेला जायेगा उसके बाद 7 अगस्त को आखिरी वनडे खत्म होगा।