IND vs AUS: रिंकू सिंह के लिए आसान नहीं होगा फिनिशर की भूमिका निभाना, पूर्व क्रिकेटर ने बताई प्रमुख वजह

रिंकू सिंह ने अब तक पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया है
रिंकू सिंह ने अब तक पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया है

भारत (India Cricket Team) और ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricekt Team) के बीच गुरुवार से पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज शुरू होगी। भारतीय फैंस की नजरें रिंकू सिंह पर होगी, जिन्‍होंने अपने शानदार खेल से काफी प्रभावित किया है। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) की तारीफ की और कहा कि उनके लिए फिनिशर की भूमिका निभाना आसान नहीं होगा।

Ad

भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके नायर ने कहा कि रिंकू सिंह ने कड़ी मेहनत के बाद भारतीय टीम में जगह बनाई। नायर के हवाले से जिओ सिनेमा ने कहा, 'यह रिंकू सिंह के लिए बड़ा मैच है और वो जानते हैं कि यह बड़ा मौका है। उन्‍होंने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है और जब भी मौका मिला तो बेहतर प्रदर्शन किया।'

नायर ने आगे कहा, 'रिंकू सिंह के लिए इस जगह पर होना और ऑस्‍ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलना, वो भी यह जानते हुए कि इस सीरीज का उनके भविष्‍य पर काफी असर पड़ेगा, तो फिनिशर की भूमिका निभाना आसान नहीं होगा। जब रिंकू सिंह बल्‍लेबाजी करने उतरेंगे, तब हो सकता है कि केवल 10 या 12 गेंदें बचेंगी। तो यह समझ की बात है कि वो इसे कैसे खेलेंगे। उन्‍होंने विशाखापट्टनम में ज्‍यादा नहीं खेला है। मगर उम्‍मीद है कि भारतीय क्रिकेट में वो काफी प्रभावशाली बनेंगे।'

कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद रिंकू सिंह ने अपना डेब्‍यू आयरलैंड दौरे पर किया था। डेब्‍यू में रिंकू को बल्‍लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था, लेकिन अपने दूसरे मैच में वो प्‍लेयर ऑफ द मैच बने थे। रिंकू सिंह एशियन गेम्‍स में गोल्‍ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्‍सा भी रहे। नेपाल के खिलाफ बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 15 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications