IND vs ENG : 3 भारतीय खिलाड़ी जो चौथे T20I मैच में टीम इंडिया के लिए साबित हो सकते हैं एक्स फैक्टर

India v England - 1st T20I - Source: Getty
अभिषेक शर्मा काफी अहम साबित हो सकते हैं

Indian Team X Factor For 4th T20I : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार को पुणे में खेला जाएगा। टीम इंडिया की कोशिश यही रहेगी कि इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम की जाए। भारत ने पहले दो मैच जीते थे लेकिन उसके बाद इंग्लैंड ने तीसरे मैच में जीतकर सीरीज में वापसी कर ली। अब दोनों ही टीमों के लिहाज से पुणे का यह मुकाबला बेहद अहम हो गया है।

Ad

भारतीय टीम को अगर जीत हासिल करनी है तो उनके कुछ अहम खिलाड़ियों का चलना बेहद जरूरी होगा। ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। हम आपको ऐसे ही तीन प्लेयर्स के बारे में बताते हैं।

Ad

3.वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती इस वक्त कमाल की फॉर्म में हैं। उन्होंने जबसे इंडियन टीम में वापसी की है, तबसे काफा शानदार खेल दिखाया है। पिछले मैच में वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट चटकाए थे। अभी तक वो सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। अगर भारतीय टीम को सीरीज में जीत हासिल करनी है तो फिर वरुण चक्रवर्ती का चलना बेहद जरूरी होगा। वो इस मैच में टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

2.अभिषेक शर्मा

युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा जब चलते हैं तो फिर अपने दम पर मैच जिता देते हैं। उन्होंने अपनी धुआंधार पारी से कोलकाता में खेला गया पहला मुकाबला एकतरफा कर दिया था। हालांकि उसके बाद से अगले दो मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा। ऐसे में एक बार फिर उन्हें पहले मैच जैसे परफॉर्मेंस की जरूरत है। अगर अभिषेक शर्मा ओपनिंग में सेट हो गए तो फिर पावरप्ले में धुआंधार बल्लेबाजी करके टीम इंडिया को एक जबरदस्त शुरुआत दिला सकते हैं। इससे टीम के लिए बड़े स्कोर का एक आधार सेट हो जाएगा।

1.रिंकू सिंह

रिंकू सिंह इस सीरीज में अभी तक एक भी मैच नहीं खेले हैं। इंजरी की वजह से वो दूसरे और तीसरे मुकाबले से बाहर हो गए थे। हालांकि अब उन्होंने वापसी कर ली है। कोच रेयान टेन डेशकोटे ने बताया कि वो चौथे टी20 मैच के लिए उपलब्ध हैं। ऐसे में अगर रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो वो भी एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। उनके पास अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications