BCCI Central Contract : आईपीएल 2025 में अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने कई धुआंधार पारियां खेली हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में तो अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त विस्फोटक शतक लगाया था। उन्होंने अपनी इस धुआंधार पारी से सनराइजर्स को ऐतिहासिक जीत दिला दी थी। वहीं आईपीएल 2025 में अभिषेक शर्मा के शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए बीसीसीआई बड़ा फैसला ले सकती है। उन्हें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।
दरअसल जल्द ही बीसीसीआई नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान करने वाली है। इस लिस्ट में लगभग वही चेहरे शामिल हो सकते हैं जिन्हें पिछली बार जगह मिली थी। कोई बहुत बड़ा बदलाव होने की संभावना कम ही है। हालांकि कुछ खिलाड़ी जिनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है लेकिन अभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल होने के लिए क्वालीफाई नहीं करते हैं, उनके लिए कुछ संशोधन किया जा सकता है।
अभिषेक शर्मा को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में मिल सकती है जगह
बीसीसीआई की जो नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी होने वाली है, उसमें सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को शामिल किया जा सकता है। इस वक्त वो ना केवल आईपीएल बल्कि दुनिया के बेहतरीन युवा क्रिकेटर्स में से एक हैं। ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें ग्रेड सी में शामिल किया जा सकता है, जिसके तहत सालाना 1 करोड़ मिलते हैं।
बीसीसीआई की पॉलिसी के मुताबिक जिन प्लेयर्स ने भारत के लिए 3 टेस्ट या, 8 वनडे या 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं उन्हें ऑटोमेटिक ग्रेड सी में शामिल कर लिया जाता है। हालांकि अभिषेक शर्मा ने अभी निर्धारित समय यानि अक्टूबर से सितंबर के अंदर 12 ही टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। इसके बावजूद उन्हें ग्रेड सी में शामिल किया जा सकता है।
अभिषेक शर्मा के अलावा नितीश रेड्डी और कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया जा सकता है। इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है। नितीश रेड्डी टी20 टीम में काफी अहम भूमिका निभाते हैं। जबकि हर्षित राणा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान मौका मिला था और उन्होंने शानदार खेल दिखाया था।