'अगर वे गाली देते हैं..'- अभिषेक शर्मा ने राहुल द्रविड़ के खास संदेश को किया याद; अंडर-19 वर्ल्ड कप में दोनों साथ आए थे नजर

Photo Credit: Abhishek Sharma Instagram
Photo Credit: Abhishek Sharma Instagram

Abhishek Sharma recalls Rahul Dravid Advice: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था और अब गौतम गंभीर ने उनकी जगह ले ली है। टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ियों को 2018 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप (World Cup) के दौरान राहुल द्रविड़ की कोचिंग में खेलने का मौका था। इनमें विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम भी शामिल है। इस बीच अभिषेक ने पुराने दिनों को याद करते हुए राहुल द्रविड़ से मिले एक खास सन्देश का जिक्र किया, जो टीम को खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में बांग्लादेश के विरुद्ध हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले मिली थी।

Ad

बांग्लादेशी खिलाड़ी गाली देंगे तो आप लोग भी पलटवार करना- राहुल द्रविड़

23 वर्षीय बाएं हाथ के खिलाड़ी ने बताया कि वर्ल्ड कप से पहले अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया को बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने खुलासा किया कि द्रविड़ ने टीम से कहा था कि अगर क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेशी खिलाड़ी उन्हें गालियां दें, तो आप लोग भी पलटवार करना।

यूट्यूब चैनल सेकेंड इनिंग्स विद मनजोत कालरा पर बात करते हुए अभिषेक ने कहा, 'हम अंडर-19 एशिया कप में बांग्लादेश से हार गए थे। जब हम वर्ल्ड कप में फिर से उनसे भिड़े, तो राहुल द्रविड़ ने हमसे कहा कि अगर वे गाली देंगे, तो तुम भी गाली देना। किसी ने उनसे ऐसा कुछ कहने की उम्मीद नहीं की थी। हम सभी उस मैच के लिए बहुत उत्साहित थे।'

youtube-cover
Ad

गौरतलब हो कि उस क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के विरुद्ध 131 रन से शानदार जीत हासिल की थी। उस मुकाबले में अभिषेक ने 49 गेंदों में 50 रन बनाए थे और गेंदबाजी में दो विकेट भी झटके थे। पृथ्वी शॉ की अगुआई वाली भारत अंडर-19 टीम ने सेमीफाइनल और फाइनल में क्रमशः पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को हराकर प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की थी।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा को नहीं मिली स्क्वाड में जगह

आईपीएल 2024 में उम्दा प्रदर्शन के जरिए अभिषेक शर्मा को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिला। सीरीज के पांच मैचों में उन्होंने 124 रन बनाए थे, जिसमें एक शतकीय पारी भी शामिल थी। इसके बावजूद अभिषेक को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 सीरीज के लिए भारत के स्क्वाड में जगह नहीं मिली, जिससे फैंस को निराशा भी हुई है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications