अभिषेक शर्मा ने IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के आक्रामक रवैये का बताया बड़ा कारण, किया अहम खुलासा

अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड (Photo Credit - BCCI)
अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड (Photo Credit - BCCI)

SRH vs DC : सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में टीम की धुआंधार बल्लेबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि क्यों टीम इस सीजन इतने जबरदस्त अंदाज में ताबड़तोड़ बैटिंग कर रही है। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के मुताबिक टीम मैनेजमेंट और कोच ने खुली छूट दे रखी है कि खिलाड़ी मैदान में जाकर अपने आपको एक्सप्रेस करें और इसी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद इतने तूफानी अंदाज में खेल रही है।

Ad

सनराइजर्स हैदराबाद इस आईपीएल सीजन एकदम अलग अंदाज में नजर आ रही है। अगर हम बात करें तो टीम तीन बार 250 से ज्यादा का स्कोर बना चुकी है जो आईपीएल में एक रिकॉर्ड है। टीम ने इसी सीजन आरसीबी के खिलाफ 287 रन बनाए थे जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है।

कोच और कप्तान ने खुलकर खेलने के लिए कह रखा है - अभिषेक शर्मा

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिषेक शर्मा से जब सनराइजर्स हैदराबाद की इस धुआंधार बल्लेबाजी का राज पूछा गया तो उन्होंने कहा,

कोच और कप्तान का साफ मैसेज था कि मैदान में जाकर अपने आपको एक्सप्रेस करो। कोच और कप्तान की तरफ से ये बहुत सीधा लेकिन पावरफुल मैसेज था। क्योंकि एक युवा और टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज होने की वजह से आपको कप्तान और कोच की तरफ से वो कॉन्फिडेंस चाहिए होता है। मेरे हिसाब से पहले दिन से ही हमें वो कॉन्फिडेंस दे दिया गया था। बाकी खेलना हमारा काम है।

अभिषेक शर्मा की अगर बात करें तो आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। कई मैचों में ट्रैविस हेड के साथ मिलकर उन्होंने धुआंधार शुरुआत दी है। वो अभी तक 7 मैचों में 257 रन बना चुके हैं। सबसे अहम बात ये है कि इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 24 छक्के लगाए हैं। इससे पता चलता है कि कितनी धुआंधार बल्लेबाजी वो कर रहे हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने एकतरफा दिल्ली कैपिटल्स को 67 रन से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में भी 266 रन बना दिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications