PAK vs NZ: पाकिस्तानी स्पिनर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में किया बड़ा कारनामा, बदला टूर्नामेंट का इतिहास

Pakistan v New Zealand - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Pakistan v New Zealand - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Abrar Ahmed big record Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है और पहला मैच ग्रुप ए में शामिल मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और न्यूजीलैंड को 17वें ओवर तक ही तीन झटके लग गए हैं। इस मैच में पाकिस्तान ने पावरप्ले में ही शुरूआती 10 ओवरों के अंदर ही अपने स्पिनर अबरार अहमद को ला दिया और उन्होंने गेंदबाजी में आते ही अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि कर ली। अबरार पहले ऐसे लेग स्पिनर बन गए हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहले 10 ओवर में गेंदबाजी की हो।

Ad

अबरार अहमद ने डेवोन कॉनवे को बनाया अपना शिकार

पाकिस्तान का अबरार अहमद को पावरप्ले में गेंदबाजी के लिए लाने का फैसला सही साबित हुआ और उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में न्यूजीलैंड को झटका देने का काम किया। अबरार ने 39 रन जोड़ चुकी कीवी ओपनिंग जोड़ी को तोड़ा और डेवोन कॉनवे को अपना शिकार बनाया। कॉनवे 17 गेंदों में 10 रन बनाकर अबरार की गेंद पर बोल्ड हो गए। इस तरह न्यूजीलैंड ने आठवें ओवर में अपना विकेट गंवाया और जल्द ही नौवें ओवर में टीम को दूसरा और बड़ा झटका भी केन विलियमसन के रूप में लग गया, जो 1 रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर मोहम्मद रिजवान को कैच दे बैठे।

Ad

पाकिस्तान के स्क्वाड में एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में शामिल हैं अबरार अहमद

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान ने अपने स्क्वाड में सिर्फ एक स्पेशलिस्ट स्पिनर को जगह दी है और इसके लिए अबरार अहमद को चुना गया है। अबरार बहुत ज्यादा अनुभवी नहीं हैं लेकिन वह अपनी लेग ब्रेक और गूगली से बल्लेबाजों को परेशान करने का माद्दा रखते हैं। उन्होंने साल 2024 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी और अपना 8वां वनडे खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अभी तक 14 विकेट झटके हैं। एशियाई पिचों पर उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी कि विरोधी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाकर अपनी टीम को ज्यादा से ज्यादा कामयाबी दिलाएं। उनका साथ देने के लिए कई स्पिन ऑलराउंडर जरूर मौजूद हैं लेकिन अहम भूमिका अबरार को ही निभानी होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications