अबुधाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League 2022) के सातवें दिन भी कुल मिलाकर तीन मुकाबले खेले गए। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। निकोलस पूरन ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। वहीं इयोन मोर्गन ने भी ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। नवीन उल हक ने गेंदबाजी में कमाल किया।पहले मुकाबले में टीम अबुधाबी ने चेन्नई ब्रेव्स को 7 विकेटों से हरा दिया। पहले खेलते हुए चेन्नई ब्रेव्स ने 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाए। टीम ने सिर्फ 1 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए और नवीन उल हक ने सिर्फ 7 रन देकर ये तीनों विकेट अपने नाम किए। जवाब में टीम अबुधाबी ने 8.4 ओवर्स में ही इस टार्गेट को हासिल कर लिया। कप्तान क्रिस लिन 25 गेंद पर 39 और फेबियन एलेन 21 गेंद पर 33 रन बनाकर नाबाद रहे।निकोलस पूरन ने 16 गेंद पर जड़े 50 रनदूसरे मुकाबले में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने बांग्ला टाइगर्स को 10 विकेटों से मात दी। पहले खेलते हुए बांग्ला टाइगर्स ने निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद ने एक बार फिर बेहतरीन पारी खेली और 21 गेंद पर 54 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने इस टार्गेट को सिर्फ 6.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। टॉम-कोहलेर कैडमोर 21 गेंद पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं निकोलस पूरन ने भी 16 गेंद पर 1 चौके और 7 छक्के की मदद से 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को जीत दिला दी।T10 League@T10League off the over for @nicholas_47 He extends his lead as the all-time record holder for the most sixes hit in the #AbuDhabiT10 #InAbuDhabi #CricketsFastestFormat10673️⃣0️⃣ off the over for @nicholas_47 💥He extends his lead as the all-time record holder for the most sixes hit in the #AbuDhabiT10 🔥#InAbuDhabi #CricketsFastestFormat https://t.co/DwYs8LC0tFतीसरे मुकाबले में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने नॉर्दन वॉरियर्स को 5 विकेटों से हराया। नॉर्दन वॉरियर्स ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 143 रन बनाए। उस्मान खान ने 25 गेंद पर 48 और कप्तान रोवमेन पॉवेल ने 19 गेंद पर 54 रन बनाए। जवाब में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने इस टार्गेट को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इयोन मोर्गन ने सिर्फ 35 गेंद पर 12 चौके और 3 छक्के की मदद से 87 रनों की धुआंधार पारी खेली।T10 League@T10LeagueBox office from Eoin Morgan 🍿His 87 off 35 is now the highest individual score of Season 6 & earns himself the @Sportsbuzzcom Player of the Match #AbuDhabiT10 #InAbuDhabi #CricketsFastestFormat6212Box office from Eoin Morgan 🍿🎥His 87 off 35 is now the highest individual score of Season 6 & earns himself the @Sportsbuzzcom Player of the Match 🙌#AbuDhabiT10 #InAbuDhabi #CricketsFastestFormat https://t.co/vQKdZw2aDo