दिल्ली की टीम के कप्तान का ऐलान, निकोलस पूरन और ट्रेंट बोल्ट को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी 

Neeraj
निकोलस पूरन और ट्रेंट बोल्ट को मिली कप्तानी (Photo Credit- X/@nicholas_47/@IPL)
निकोलस पूरन और ट्रेंट बोल्ट को मिली कप्तानी (Photo Credit- X/@nicholas_47/@IPL)

Abu Dhabi T10 Captains and coaches: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले कई दिग्गज अबु धाबी टी-10 लीग में खेलते दिखेंगे। इसमें निकोलस पूरन और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। लीग का आठवां सीजन 21 नवंबर से शुरू हो रहा है और इसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। 10 में से आठ टीमों के कप्तान वो खिलाड़ी हैं जो या तो अब भी IPL खेल रहे हैं या पहले IPL का काफी अहम हिस्सा रह चुके हैं। वेस्टइंडीज के स्टार निकोलस पूरन लगातार तीसरे सीजन इस लीग में कप्तानी करते हुए दिखेंगे तो वहीं ट्रेंट बोल्ट पहली बार कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Ad

निकोलस पूरन करेंगे लगातार तीसरे सीजन कप्तानी

डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने लगातार तीसरे सीजन पूरन को अपना कप्तान बनाया है। पूरन की कप्तानी में ही टीम ने 2022 में अपना दूसरा खिताब जीता था तो वहीं 2023 में वे उपविजेता रहे थे। शाकिब अल हसन भी बांग्ला टाइगर्स की कप्तानी करेंगे। दो साल पहले भी वह इसी टीम की कप्तानी कर चुके हैं। टीम अबु धाबी ने इंग्लैंड के फिल साल्ट को अपना कप्तान बनाया है।

दिल्ली ने रोवमैन पॉवेल को सौंपी कप्तानी

दिल्ली बुल्स ने वेस्टइंडीज के टी-20 कप्तान रोवमैन पॉवेल को अपना लीडर चुना है। 2022 में उन्होंने नॉर्थर्न वॉरियर्स की कप्तानी की थी। वॉरियर्स ने इस सीजन के लिए ट्रेंट बोल्ट को अपना कप्तान बनाया है। यह पहला मौका होगा जब किसी फ्रेंचाइजी लीग में बोल्ट स्थाई रूप से कप्तान होंगे।

Ad

मॉर्शविले सैंप आर्मी ने पाकिस्तानी मूल के रोहन मुस्तफा को अपना कप्तान बनाया है। डिफेंडिंग चैंपियन न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स ने अपनी लीडरशिप में कोई बदलाव नहीं किया है और टी-20 के दिग्गज खिलाड़ी किरोन पोलार्ड को कप्तान बनाए रखा है। तिषारा परेरा चेन्नई ब्रेव्स जगुआर्स की कप्तानी करते दिखेंगे। इस सीजन लीग में डेब्यू कर रहे यूपी नवाब्स ने अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज को अपना कप्तान बनाया है। अजमान बोल्ट्स भी इस सीजन लीग में डेब्यू करेगी और उन्होंने अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को कप्तान बनाया है।

अबु धाबी टी-10 के हेडकोच

डेक्कन ग्लेडिएटर्स- मुश्ताक अहमद

न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स- कार्ल क्रो

नॉर्थर्न वॉरियर्स- डेव व्हाटमोर

बांग्ला टाइगर्स- यूनिस खान

चेन्नई ब्रेव्स जगुआर्स- चमिंडा वास

दिल्ली बुल्स- एंडी फ्लावर

टीम अबु धाबी- मार्क बाउचर

मार्शविले सैंप आर्मी- लांस क्लूजनर

यूपी नवाब्स- ओवैश शाह

अजमान बोल्ट्स- ओटिस गिब्सन

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications