अबू धाबी T10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के चौथे भी कुल मिलाकर तीन जबरदस्त मुकाबले खेले गए। टीम अबू धाबी, नॉर्थन वॉरियर्स और कलंदर्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते। क्रिस गेल लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप साबित हुए, तो वहीं निकोलस पूरन ने अपनी पारी के दौरान की छक्कों की बारिश। आइए नजर डालते हैं T10 लीग के तीसरे दिन हुए सभी मैचों की रिपोर्ट पर:T10 लीग, 10वां मैच: टीम अबू धाबी ने पुणे डेविल्स को 5 विकेट से शिकस्त दी Team Abu Dhabi win! 💥@TeamADCricket are off the mark with a win against @pune_devils 👏#AbuDhabiT10 #inAbuDhabi pic.twitter.com/LeRhIFm0Pd— T10 League (@T10League) January 31, 2021पुणे डेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टॉम कैडमोर (25 गेंदों में 61 रन, 5 चौके और 5 छक्के) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 129-4 का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन टीम अबू धाबी ने 8.3 ओवरों में इस स्कोर बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया। ओबेद मैकॉय (2 ओवर, 9 रन, 2 विकेट) को उनकी किफायती गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। T10 लीग, 11वां मैच: नॉर्थन वॉरियर्स ने बांग्ला टाइगर्स को 30 रनों से हरायाAn absolute run-fest! 2⃣9⃣4⃣ combined in 20 overs 💥🤯@nwarriorst10 get the W but a spirited fight from Fletcher (53 from 28) & Suri (42 from 16) for @BanglaTigers_ae #AbuDhabiT10 #InAbuDhabi pic.twitter.com/0f4r8UkAom— T10 League (@T10League) January 31, 2021नॉर्थन वॉरियर्स ने निकोलस पूरन (26 गेंदों में 89 रन, 3 चौके और 12 छक्के) की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत 10 ओवर में 162-4 का विशाल स्कोर खड़ा किया। बांग्ला टाइगर्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवरों में 132-3 का स्कोर ही बना पाई। निकोलस पूरन को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। T10 लीग, 12वां मैच: कलंदर्स ने डेक्कन ग्लेडिएटर्स को 33 रनों से मात दीPune Devils ✅Team Abu Dhabi ✅Deccan Gladiators ✅@QalandarsT10 are sitting pretty at the top of Group B with 3️⃣ straight wins! 🙌#AbuDhabiT10 #inAbuDhabi pic.twitter.com/leYOiXTMXJ— T10 League (@T10League) January 31, 2021कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सोहेल अख्तर (31 गेंदों में 71* रन, 6 चौके और 5 छक्के) की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत 118-3 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में डेक्कन ग्लेडिएटर्स की टीम 10 ओवरों में 85-8 का स्कोर ही बना पाई। सोहेल अख्तर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।