तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सूर्या (Suriya) और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की हाल ही में मुलाकात हुई। सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। पिछले कुछ महीनों से सूर्या लगातार मुंबई की यात्रा कर रहे हैं। अब जो तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई है, इससे साफ नहीं हो पाया है कि यह तस्वीर सूर्या के मुंबई यात्रा के दौरान की है या फिर उनकी मुलाकात सचिन तेंदुलकर से किसी दूसरे शहर में हुई है।दरअसल इस तस्वीर को एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस तस्वीर को पोस्ट करते ही लाखों में लाइक्स आए हैं। सूर्या ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, सम्मान और प्यार View this post on Instagram Instagram Postसूर्या लाइट कैमरा और एक्शन वाले क्षेत्र में काफी सफल एक्टर माने जाते हैं। वह नेशनल अवार्ड और कई फ़िल्मफेयर अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं।सचिन तेंदुलकर के नाम हैं कई बड़े रिकॉर्डआज भी अगर क्रिकेट की दुनिया में किसी खिलाड़ी को भगवान माना जाता है तो वह और कोई नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर हैं। बहुत ही कम उम्र से क्रिकेट खेलने वाले इस बल्लेबाज ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर रखें हैं, जिन्हें तोड़ पाना बेहद मुश्किल है।सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट और वनडे में कई कीर्तिमान स्थापित कर रखे हैं। वैसे तो सचिन तेंदुलकर टीम के लिए एक बल्लेबाज के रूप में शामिल किए जाते थे, लेकिन बहुत से मौकों पर गेंदबाजी के जरिए भी टीम को जीत दिलाई है। सचिन तेंदुलकर की खासियत थी कि जब विपक्षी टीम के विकेट नहीं गिर रहे होते थे तो कप्तान सचिन को गेंदबाजी पर बुला लेते थे। कई सालों पहले ही क्रिकेट को अलविदा कहने के बावजूद भी इस दिग्गज की लोकप्रियता आज भी कम नहीं हुई है और इनके चाहने वाले देश-विदेश में मौजूद हैं।