ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में खेले जा रहे पहले वनडे मैच के दौरान एडम गिलक्रिस्ट से एक बड़ी गलती हो गई। एडम गिलक्रिस्ट कमेंट्री करते समय यह गलती कर बैठे और फैन्स ने जब उन्हें ट्विटर पर इसके बारे में बताया तब उन्होंने माफ़ी मांग ली। कुछ दिनों पहले मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हुआ था लेकिन कमेंट्री के दौरान एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि नवदीप सैनी के पिता का निधन हो गया था।इस गलती के बाद फैन्स ने गिलक्रिस्ट की कमेंट्री के उस हिस्से का वीडियो ट्विटर पर वायरल कर दिया। इसका अहसास होने के बाद एडम गिलक्रिस्ट ने तुरंत ट्विटर पर आकर अपनी गलती मानी और माफ़ी भी मांगी। गिलक्रिस्ट ने इस दौरान सिराज के पिता को श्रद्धांजलि भी थी।एडम गिलक्रिस्ट ने दो बार मांगी माफ़ीसबसे पहले गिलक्रिस्ट की गलती के बारे में एक फैन ने जब ट्विटर पर बताया, तो गिलक्रिस्ट ने कहा कि मुझसे गलती हुई है, मैं इसके लिए माफ़ी मानता हूँ। मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हुआ था। इसके बाद मिचेल मैकैलेनेघन के एक ट्वीट का जवाब देते हुए भी गिलक्रिस्ट ने कहा कि मैं माफ़ी मांगता हूँ।मैक्लैनेघन ने जब बताया कि नवदीप सैनी के नहीं मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हुआ था। इस पर गिलक्रिस्ट ने कहा कि मैं मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी दोनों से माफ़ी मांगता हूँ। मैंने गलत बोल दिया। गिलक्रिस्ट की इस गलती के बाद ट्विटर पर हर तरफ इस बात को लेकर काफी ट्वीट देखे गए।Yes, thanks @anshu2912 I realize I was mistaken in my mention. Huge apologies for my error, to both @navdeepsaini96 and Mohammed Siraj. 🙏😌 https://t.co/618EUIEyNU— Adam Gilchrist (@gilly381) November 27, 2020ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट 374 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। नवदीप सैनी की पीठ में दर्द था लेकिन वह गेंदबाजी के समय फिट नजर आ रहे थे। सैनी के बारे में गिलक्रिस्ट के बयान के बाद वह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे थे। फैन्स ने गिलक्रिस्ट को जल्दी ही गलती का अहसास करवा दिया।Yep, thanks @Mitch_Savage My huge apologies again to all. https://t.co/F8rYsD6fxm— Adam Gilchrist (@gilly381) November 27, 2020