ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग के 12वें संस्करण को खत्म हुए एक सप्ताह से ज्यादा का समय हो चुका है। हालाँकि, इस बीच बीबीएल ने वैलेंटाइन डे के मौके पर मार्कस स्टोइनिस और एडम ज़म्पा की एक तस्वीर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शेयर की है जो कि तेजी से वायरल हो रही है।बता दें कि बिग बैश लीग में यह दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेलबर्न स्टार्स की टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। बीबीएल ने जो तस्वीर ट्विटर पर साझा की है उसमें ज़म्पा, स्टोइनिस के गालों को चूमते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,हैप्पी वैलेंटाइन डे।KFC Big Bash League@BBLhappy valentine's day 🥰229281074happy valentine's day 🥰 https://t.co/tv5dkKlxi3गौरतबल है कि हाल ही में खत्म हुए बीबीएल के 12वें सीजन में मेलबर्न स्टार्स की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। एडम ज़म्पाकी अगुवाई में टीम को 14 में से सिर्फ तीन मैचों में जीत मिली और 11 में हार का सामना पड़ा था। इस वजह से मेलबर्न स्टार्स अंक तालिका में सबसे नीचे रही। वहीं अगर बात करें एडम ज़म्पा की, तो उनके लिए टूर्नामेंट अच्छा रहा। ज़म्पा अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान रहे थे। दाएं हाथ के गेंदबाज ने 14 मुकाबलों में 25 की औसत से 16 विकेट झटके थे।दूसरी ओर ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने नौ मैच खेले जिसमें 23.75 की औसत से 190 रन बनाये थे जिसमें दो अर्धशतकीय पारियां भी शामिल रहीं।बीबीएल के अगले सीजन से पहले एडम ज़म्पा ने मेलबर्न स्टार्स से किया खास अनुरोधगौरतलब है कि एडम ज़म्पा ने मेलबर्न स्टार्स से अनुरोध किया है कि बीबीएल के अगले सीजन से पहले उन्हें मेलबर्न रेनेगेड्स टीम में ट्रेड कर दें। इस अहम खबर की पुष्टि मेलबर्न रेनेगेड्स ने खुद की है। बता दें कि ज़म्पा 2015 में मेलबर्न स्टार्स के साथ जुड़े थे।