5 स्पिनर जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में सबसे कम पारी में चटकाए 200 विकेट, भारतीय दिग्गज भी शामिल

Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

5 spinners who took fastest 200 wickets in ODI: वर्तमान में इंग्लैंड टीम ऑस्ट्रेलिया टीम की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमों के बीच के पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच लीड्स में हो रहा है। इस मुकाबले में अनुभवी स्पिनर आदिल रशीद ने एक बड़ा कारनामा किया है। दरअसल, आदिल रशीद ने मैच में जैसे ही अपना पहला विकेट हासिल किया, तो वह एक खास लिस्ट में शामिल हो गए। एक विकेट की मदद से उन्होंने वनडे करियर में 200 विकेट के आंकड़े को छुआ। इसके साथ वह इस फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में 200 विकेट झटकने वाले तीसरे स्पिन गेंदबाज भी बन गए। इस आर्टिकल में हम उन 5 स्पिनर्स के बारे में चर्चा करेंगे, जिन्होंने वनडे में सबसे कम पारियों में 200 विकेट हासिल किए हैं।

Ad

इन 5 स्पिन गेंदबाजों ने वनडे में सबसे कम पारियों में 200 विकेट हासिल किए

5. अनिल कुंबले

भारतीय टीम के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। कुंबले को वनडे करियर में 200 विकेट अपने नाम करने के लिए 144 पारियां लगी थीं। उन्होंने अपने 271 मुकाबले खेले, जिसमें 30.89 की औसत से 337 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान कुंबले दो बार पांच विकेट हॉल लेने में भी सफल रहे। श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन भी संयुक्त रूप से कुंबले के साथ पांचवें स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने भी 144 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया था।

4. अब्दुर रज्जाक

पूर्व स्पिनर अब्दुर रज्जाक बांग्लादेश के लिए वनडे में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज थे। उन्होंने इस आंकड़े को 140 पारियों में छूने में सफलता हासिल की थी। अब्दुर रज्जाक ने अपने वनडे करियर में 207 विकेट झटके।

3. आदिल रशीद

England v Australia - 2nd Vitality IT20 - Source: Getty
England v Australia - 2nd Vitality IT20 - Source: Getty

इंग्लैंड के स्टार लेग स्पिनर आदिल रशीद अनिल कुंबले और मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़कर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रशीद ने वनडे में 200 विकेट दर्ज करने के लिए 131 पारियां लीं। वह अब तक 201* विकेट चटका चुके हैं।

Ad

2. शेन वॉर्न

दिवंगत शेन वॉर्न को स्पिन का जादूगर माना जाता है। उनकी फिरकी से बच पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था। वॉर्न ने वनडे में अपना 200वां विकेट 124वीं पारी में हासिल किया था। दाएं हाथ के इस स्पिनर ने 194 मैचों में 293 विकेट अपने नाम किए।

1. सकलैन मुश्ताक

वनडे में सबसे कम पारियों में 200 विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज सकलैन मुश्ताक हैं। पाकिस्तानी स्पिनर मुश्ताक ने सिर्फ 101 पारियों में इस जादुई आंकड़े को पार कर लिया था। मुश्ताक ने 169 मैचों में 288 शिकार किए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications